Advertisement
आध्यात्म के महत्व की जानकारी मिली
रामगढ़ : ओशो ध्यान केंद्र, रामगढ़ के तत्वावधान में मेन रोड स्थित जैन भवन में छह दिवसीय ओशो ध्यान समाधि शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के पहले दिन आचार्य ओशो दर्शन जी व आचार्य मां प्रियांशी ने साधक -साधिकाओं को कई जानकारी दी. शिविर में आनंदपूर्वक जीवन जीने पर चर्चा की गयी. आचार्य ओशाे […]
रामगढ़ : ओशो ध्यान केंद्र, रामगढ़ के तत्वावधान में मेन रोड स्थित जैन भवन में छह दिवसीय ओशो ध्यान समाधि शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के पहले दिन आचार्य ओशो दर्शन जी व आचार्य मां प्रियांशी ने साधक -साधिकाओं को कई जानकारी दी. शिविर में आनंदपूर्वक जीवन जीने पर चर्चा की गयी. आचार्य ओशाे दर्शन जी व मां प्रियांशी ने सम्यक दृष्टि, सम्यक खोज, सम्यक जागृति, सम्यक स्वीकार व सम्यक समाधि की जानकारी दी. दोपहर के सत्र में साधक व साधिकाओं को सत्य नामक फिल्म दिखाया गया.
इसमें वैज्ञानिक तरीके से आध्यात्म के महत्व की जानकारी दी गयी. संजीवनी ध्यान व कुंडलिनी ध्यान का प्रयोग कराया गया. समापन सत्र में प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया. इसमें आचार्य ओशो दर्शन जी ने साधक -साधिकाओं के प्रश्नों का उत्तर दिया. आयोजन के सफल संचालन में कमल बगाड़िया, सुरेश, पंकज मिश्रा, अरुण, शरद चौधरी, अतीश गुप्ता, अशोक गुप्ता, श्याम कुमार यादव आदि की भूमिका सराहनीय रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement