लीड-कोयला लदे साइकिलों को किया क्षतिग्रस्त एसपी के निर्देश पर कोयला ढोने वालों पर की गयी कार्रवाई 12 चितरपुर बी. इन साइकिलों का खोला गया हवा.रजरप्पा/गोला. गोला व पश्चिम बंगाल के डाकागढ़ा व स्वर्णरेखा नदी के किनारे गेड़ेबीर सहित रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में कोयला तस्करी की सूचना पर पुलिस हरकत में आयी है. एसपी डॉ एम तामिल वाणन ने गोला व रजरप्पा पुलिस को कोयला तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. जिसे देखते हुए गोला व रजरप्पा पुलिस ने साइकिल से अवैध कोयला ले जा रहे लोगों को खदेड़ा. साथ ही कोयला लदे साइकिलों को क्षतिग्रस्त कर टायर से हवा निकाल दिया गया. पुलिस ने भैरवी नदी, हुप्पू, तोयर, गोला, पूरबडीह सहित कई जगहों में अवैध कोयला लदे साइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया. रजरप्पा प्रोजेक्ट के खदान क्षेत्र व भुचूंगडीह, लोदरोबेड़ा, लोधमा, कोइहारा, धवैया, सिमरा बेड़ा, कुंदरु, सरैया सहित कई क्षेत्रों से साइकिल से अवैध कोयला ढोया जाता है. अवैध कोयले को बंगाल के डागागढ़ा व स्वर्णरेखा नदी के समीप गेड़ेबीर के फैक्टरी में पहुंचाया जाता है. जबकि कई ट्रैक्टरों से दुलमी, ओरमांझी सहित विभिन्न चिमनी व ईंट भट्ठों में अवैध कोयला को पहुंचाया जाता है. इस तरह प्रतिदिन इस क्षेत्र से लगभग साइकिल के माध्यम से सैकड़ों टन कोयले की तस्करी हो रही है. इसकी सूचना मिलने पर एसपी ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. तस्करों पर नहीं हो रही है कार्रवाई: एक ओर पुलिस कोयला ढोने वाले गरीब मजदूरों पर कार्रवाई कर रही है. लेकिन फैक्टरी, डिपो संचालक व तस्करों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि रजरप्पा थाना में डाकागढ़ा के दो तस्कर के खिलाफ रजरप्पा थाना में मामला भी दर्ज किया जा चुका है.
BREAKING NEWS
लीड-कोयला लदे साइकिलों को किया क्षतग्रिस्त
लीड-कोयला लदे साइकिलों को किया क्षतिग्रस्त एसपी के निर्देश पर कोयला ढोने वालों पर की गयी कार्रवाई 12 चितरपुर बी. इन साइकिलों का खोला गया हवा.रजरप्पा/गोला. गोला व पश्चिम बंगाल के डाकागढ़ा व स्वर्णरेखा नदी के किनारे गेड़ेबीर सहित रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में कोयला तस्करी की सूचना पर पुलिस हरकत में आयी है. एसपी डॉ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement