एक्यूप्रेशर सह सु-जोक शिविर लगा12 घाटो-1 शिविर में विशेषज्ञ अरुण गुजराल, आर प्रसाद व वरुण बनर्जी.घाटोटांड. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के सेंट्रल साइट रिक्रियेशन क्लब में नि:शुल्क एक्यूप्रेशर सह सु- जोक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में धनबाद के एक्यूप्रेशर सेवा केंद्र से आये विशेषज्ञ अरुण गुजराल व आरएन प्रसाद ने मरीजों की समस्याएं सुन उसके प्राकृतिक उपचार सहित एक्यूप्रेशर के लिए प्वाइंट की जानकारी दी. जिससे मरीज स्वयं एक्यूप्रेशर पद्धति के तहत चिन्हित प्वाइंट को दबा कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं. शिविर में प्राण ऊर्जा चिकित्सा पद्धति, रेकी आदि कि भी विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर एक्यूप्रेशर सेवा केंद्र धनबाद के प्रशिक्षक अरुण गुजराल ने कहा कि मनुष्य धीरे-धीरे प्रकृति से विमुक्त होते जा रहे है. एक्यूप्रेशर एक ऐसी पद्धति है. जिसको अपना कर बिना औषधि लिए आदमी स्वस्थ रह सकता है. उन्होंने बताया कि धनबाद में वर्षों से संचालित एक्यूप्रेशर सेवा केंद्र एक-एक सामाजिक संस्था है. जिसमें लोग नि:स्वार्थ भाव से जुड़ कर समाज सेवा का काम कर रहे हैं. धनबाद के शक्ति मंदिर प्रांगण में प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क शिविर का आयोजन कर उपचार किया जाता है. वेस्ट बोकारो के रिक्रियेशन क्लब, राजेंद्र नगर के काली बाड़ी व स्थानीय ऑफिसर्स क्लब में शिविर का आयोजन टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के क्वायरी एसई के ऑपरेशन हेड बरुण बनर्जी के पहल पर किया गया. श्री बनर्जी संस्था से जुड़े हुए हैं. आयोजन में प्रसिद्ध समाजसेवी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित डॉ सैयद शाकिर अली ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया .
BREAKING NEWS
एक्यूप्रेशर सह सु-जोक शिविर लगा
एक्यूप्रेशर सह सु-जोक शिविर लगा12 घाटो-1 शिविर में विशेषज्ञ अरुण गुजराल, आर प्रसाद व वरुण बनर्जी.घाटोटांड. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के सेंट्रल साइट रिक्रियेशन क्लब में नि:शुल्क एक्यूप्रेशर सह सु- जोक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में धनबाद के एक्यूप्रेशर सेवा केंद्र से आये विशेषज्ञ अरुण गुजराल व आरएन प्रसाद ने मरीजों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement