17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में चार घायल, तीन रम्सि रेफर

सड़क दुर्घटना में चार घायल, तीन रिम्स रेफर 12आर-के से एम तक. दुर्घटना के घायल लोग. 12आर-एन-दुर्घटनाग्रस्त वाहन.रामगढ़. फोरलेन कांकेबार मोड़ के समीप शनिवार की शाम एक अल्टो कार नंबर जेएच-10एजी-8301 की टक्कर ट्रेलर नंबर एनएल-01एल-6389 हो गयी. जिसमें अल्टो 800 पर सवार चार लोग घायल हो गये. ये लोग धनबाद से शादी समारोह में […]

सड़क दुर्घटना में चार घायल, तीन रिम्स रेफर 12आर-के से एम तक. दुर्घटना के घायल लोग. 12आर-एन-दुर्घटनाग्रस्त वाहन.रामगढ़. फोरलेन कांकेबार मोड़ के समीप शनिवार की शाम एक अल्टो कार नंबर जेएच-10एजी-8301 की टक्कर ट्रेलर नंबर एनएल-01एल-6389 हो गयी. जिसमें अल्टो 800 पर सवार चार लोग घायल हो गये. ये लोग धनबाद से शादी समारोह में रांची जा रहे थे. रामगढ़ शहर से निकलकर फोरलेन सड़क पर आने के क्रम में अल्टो का संतुलन बिगड़ गया. तभी विपरीत दिशा से आ रहा ट्रेलर ने टक्कर मार दी. घटना में कमलेश कुमार सिंह (24 वर्ष) , पिता- शंकर सिंह, अमन सुल्तानिया (22 वर्ष), पिता- पवन सुल्तानिया, पवन सुल्तानिया (57 वर्ष), पिता- काशी प्रसाद , सुमित कुमार (24 वर्ष), पिता अनिल सिंह सभी बैंक मोड़ धनबाद शामिल हैं. इसमें सुमित कुमार को हल्की चोट आयी है. जबकि बाकी तीनों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा के लिए रिम्स रेफर किया गया है. पवन सुल्तानिया व अमन सुल्तानिया पिता-पुत्र हैं. घायलों को अधिवक्ता झलकदेव महतो व ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना मिलते ही सअनि अखिलेश घटनास्थल पहुंच दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें