..अधिकारियों के दल ने हॉल रोड का निरीक्षण किया फोटो – 11 घाटो -6 परेज परियोजना में बन रहे हॉल रोड़ जिसका अधिकारियों ने निरीक्षण किया घाटोटांड़. सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में 4.80 करोड़ की लागत से बन रहे हॉल रोड व नाली निर्माण में तय मानकों का पालन नहीं करने की शिकायत पर सीसीएल रांची मुख्यालय (दरभंगा हाउस)से जेनरल मैनेजर सिविल श्री झा के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल परेज परियोजना आ कर निर्माणाधीन हॉल रोड व नाली का निरीक्षण किया . टीम में महाप्रबंधक सिविल सहित स्टाफ ऑफिसर चरही शैलेंद्र कुमार ,परियोजना के सिविल इंजीनियर भानू सिंह, सुनील भास्कर, बीके गुप्ता आदि शामिल थे . अधिकारियों का दल ने निर्माणाधीन हॉल रोड़ व नाली निर्माण का बारीकी से निरीक्षण कर कई हिदायतें दी. हालांकि अधिकारियों ने जांच के बाबत फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी. सनद रहे कि उक्त हॉल रोड़ व नाली निर्माण में तय मानक का पालन नहीं करते हुए ठेकेदार गौतम कंस्ट्रक्शन द्वारा जो मेटल , मोरम व ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा था . उस पर स्थानीय ग्रामीण सहित श्रमिक संगठनों ने शिकायत दर्ज कराते हुए .इसे तय मानक के मुताबिक मजबूत बनाने की मांग उठाई थी . इसको लेकर कई श्रमिक नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है. इस मामले को प्रभात खबर द्वारा प्राथमिकता से उठाया गया . जिस गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया .
..अधिकारियों के दल ने हॉल रोड का निरीक्षण किया
..अधिकारियों के दल ने हॉल रोड का निरीक्षण किया फोटो – 11 घाटो -6 परेज परियोजना में बन रहे हॉल रोड़ जिसका अधिकारियों ने निरीक्षण किया घाटोटांड़. सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में 4.80 करोड़ की लागत से बन रहे हॉल रोड व नाली निर्माण में तय मानकों का पालन नहीं करने की शिकायत पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement