11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..चितरपुर प्रखंड में मुखिया के 945 एवं वार्ड सदस्य के 173 गणन अभिकर्ता नियुक्ति पत्र हुआ नर्गित

..चितरपुर प्रखंड में मुखिया के 945 एवं वार्ड सदस्य के 173 गणन अभिकर्ता नियुक्ति पत्र हुआ निर्गत फोटो फाइल : 11 चितरपुर ए वार्ड सदस्य को गणन अभिकर्ता नियुक्ति पत्र देते चितरपुर / गोला : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना को लेकर चितरपुर प्रखंड से मुखिया के लिए 945 एवं वार्ड सदस्य के लिए 173 […]

..चितरपुर प्रखंड में मुखिया के 945 एवं वार्ड सदस्य के 173 गणन अभिकर्ता नियुक्ति पत्र हुआ निर्गत फोटो फाइल : 11 चितरपुर ए वार्ड सदस्य को गणन अभिकर्ता नियुक्ति पत्र देते चितरपुर / गोला : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना को लेकर चितरपुर प्रखंड से मुखिया के लिए 945 एवं वार्ड सदस्य के लिए 173 गणन अभिकर्ता नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया है. इस संदर्भ में मुखिया के लिए निर्वाची पदाधिकारी मोनिका टुटी एवं वार्ड सदस्य के लिए निर्वाची पदाधिकारी विकास तिर्की के द्वारा गणन नियुक्ति पत्र दिया गया. उन्होंने बताया कि जिनके पास यह पत्र रहेगा वही मतगणना केंद्र में अंदर जा सकेंगे. जानकारी के अनुसार मुखिया के लिए मायल पंचायत से 55, बड़कीपोना से 39, चितरपुर पूर्वी से 84, चितरपुर पश्चिमी से 132, चितरपुर उत्तरी से 144, चितरपुर दक्षिणी से 143, बोरोबिंग से 36, भुचूंगडीह से 65, सेवई उत्तरी से 40, सेवई दक्षिणी से 16, मारंगमरचा से 24, लारीकला से 24 एवं सुकरीगढ़ा से 143 अभिकर्ता मतगणना के दिन रामगढ़ जायेंगे. बताते चले कि चितरपुर प्रखंड में कुल 142 वार्ड है. जिसमें कई वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके है. यहां से वार्ड सदस्य के लिये 173 अभिकर्ता मतगणना के दिन रामगढ़ जायेंगे. उधर इसी तरह गोला व दुलमी प्रखंड से भी सैकड़ों अभिकर्ता मतगणना में भाग ले सकेंगे. प्रखंड कर्मी को दिया गया है प्रशिक्षणदुलमी. गोला, दुलमी व चितरपुर प्रखंड में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों सहित सुपरवाइजर को मतगणना की प्रशिक्षण दिया गया है. ये सभी लोग 13 दिसंबर को रामगढ़ में मतगणना के दिन शामिल होंगे. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें