19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड.ओके…फ्लैग-कन्या शक्ति क्रांति के महिला सम्मान समारोह में मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने कहा

लीड.अोके…फ्लैग-कन्या शक्ति क्रांति के महिला सम्मान समारोह में मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने कहाहेडिंग- बेटी कभी बोझ नहीं होती मुख्य बातें उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई महिलाओं को सम्मानित किया गयादर्जनों महिलाओं ने भाजयुमो की सदस्यता लीसरकारी योजनाओं का लाभ लें जनतामहिला सशक्तीकरण के लिए महिलाओं को एकजुट होने की अपील फोटो फाइल 10आर-एफ – […]

लीड.अोके…फ्लैग-कन्या शक्ति क्रांति के महिला सम्मान समारोह में मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने कहाहेडिंग- बेटी कभी बोझ नहीं होती मुख्य बातें उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई महिलाओं को सम्मानित किया गयादर्जनों महिलाओं ने भाजयुमो की सदस्यता लीसरकारी योजनाओं का लाभ लें जनतामहिला सशक्तीकरण के लिए महिलाओं को एकजुट होने की अपील फोटो फाइल 10आर-एफ – डॉ लुइस मरांडी को माला पहनाते कार्यकर्ता.रामगढ़. बेटी कभी बोझ नहीं होती है, लेकिन बेटी काे बोझ समझा जाता है. उक्त बातें झारखंड सरकार की कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने गुरुवार को कहीं. वे कन्या शक्ति क्रांति के तत्वावधान में लायंस क्लब के सभागार में आयोजित महिला सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा भ्रूण हत्या करायी जाती है. इससे यह प्रदेश भी अछूता नहीं है. इस पर अंकुश लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सामाजिक उत्थान के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जन -धन योजना, मुद्रा बैंक सहित कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ जनता नहीं उठा पाती हैं. इससे योजनाओं की राशि वापस लौट जाती है. उन्होंने कहा कि जिस दिन से योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिलने लगेगा, उस दिन राज्य से गरीबी समाप्त हो जायेगी. उन्होंने सरकारी योजनाओं को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की अपील की. कन्या क्रांति की प्रदेश प्रभारी मधु गुप्ता ने महिला सशक्तीकरण के लिए महिलाओं को एकजुट होने की अपील की. समारोह को भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत महतो, पूर्व विधायक शंकर चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गुप्ता, भाजयुमो के जिला प्रभारी रोहित, प्रदेश महामंत्री बॉवी खुराना, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, डॉ संजय सिंह, तिलकराज मंगलम, इलारानी पाठक आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मधु गुप्ता ने की. संचालन उर्मिला देवी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन धनंजय कुमार पुटूस ने किया. महिलाओं को किया गया सम्मानित : महिला सम्मान समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि ने दीप जला कर किया. इससे पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. मौके पर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई महिलाओं को सम्मानित किया गया. इनमें अरुण जैन, दीपा, केसी मानवी, श्रमिष्ठा दता, अनिता देवी, हेमंती देवी, डॉ माधुरी वर्णवाल, जयमाला कुमारी व रेखा देवी शामिल हैं. मौके पर दर्जनों महिलाओं ने भाजयुमो की सदस्यता ली. सभी का स्वागत किया गया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार, कमल बगड़िया, प्रो आलोक सिंह, राजीव रंजन, नमेंद्र चंचल, नंदू बाबा, छोटन सिंह, सहदेव ठाकुर, कमलनाथ चौधरी, ज्ञानी शर्मा, भीमसेन चौधरी आदि समर्थक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें