भदानीनगर (रामगढ़) : भुरकुंडा स्टेशन के पास सोमवार रात हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस व बोलेरो के बीच टक्कर में मरे 14 लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित मुआवजा राशि का चेक बुधवार को सौंपा गया.
उपायुक्त ए दोड्डे, एसपी एम तमिल वाणन समेत अन्य अधिकारियों ने कोड़ी गांव पहुंच कर परिजन बिगल ठाकुर, अन्नु देवी, घनश्याम ठाकुर को एक-एक लाख रुपये का चेक सौंपा. अधिकारियों ने परिजनों को सरकारी पेंशन समेत रोजगार से जोड़ने का आश्वासन भी दिया. उपायुक्त ने राजू ठाकुर के भाई अजय को रोजगार से जोड़ने के लिए जेएसपीएल में प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था करने की घोषणा की. उपायुक्त ने हेमलाल ठाकुर को उनकी सैलून के पास सरकारी जमीन की बंदोबस्ती का भी आश्वासन दिया. सरयू ठाकुर की सास बसंती देवी काे पेंशन सुविधा दिलाने का भरोसा दिया.
किसी के यहां चूल्हा नहीं जला
मंगलवार देर रात मारे गये 12 लोगों का शव का दाह संस्कार अरमादाग के गोबरदहा श्मशान घाट पर किया गया. जबकि सविता देवी व उसके पुत्र का दाह संस्कार पतरातू में किया गया. घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है. शव के पहुंचने से लेकर अगली सुबह तक गांव में किसी के भी यहां चूल्हा नहीं जला था. गांव की दिनचर्या थमी हुई थी. परिजनों को सांत्वना देने के लिए अधिकारियों समेत राजनीतिक दल के लोग व ग्रामीण लगातार पहुंचते रहे. दूसरी ओर, बुधवार को भी कई अधिकारी घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे थे.