21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशक्षिार्णियों को मिला प्रमाण पत्र

प्रशिक्षार्णियों को मिला प्रमाण पत्रकोर्स का लाभ सभी को मिलना सुनिश्चित हो : सीएस 9 आर सी-प्रमाण पत्र प्रदान करते सिविल सर्जन डॉ सुनील सिंह.रामगढ़. जिला यक्ष्मा केंद्र में बुधवार को दो दिवसीय लैब टेक्नीशियन रिफ्रेशर ट्रेनिंग पूरा करनेवालों के बीच सीएस डॉ सुनील कुमार सिंह ने प्रमाण पत्र का वितरण किया. उन्होंने कहा कि […]

प्रशिक्षार्णियों को मिला प्रमाण पत्रकोर्स का लाभ सभी को मिलना सुनिश्चित हो : सीएस 9 आर सी-प्रमाण पत्र प्रदान करते सिविल सर्जन डॉ सुनील सिंह.रामगढ़. जिला यक्ष्मा केंद्र में बुधवार को दो दिवसीय लैब टेक्नीशियन रिफ्रेशर ट्रेनिंग पूरा करनेवालों के बीच सीएस डॉ सुनील कुमार सिंह ने प्रमाण पत्र का वितरण किया. उन्होंने कहा कि रिफ्रेशर कोर्स से कुछ नये अनुभव के साथ कार्य की जानकारी मिलती है. इस अनुभव को कार्य के साथ अनुपालन करने से फायदा मिलेगा. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य नियमित कार्य के बीच-बीच में दायित्वों का बोध कराना है. ताकि हम पूरी ईमानदारी व सेवाभाव से अपने दायित्व का निवर्हन करें. प्रशिक्षण का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में आठ व नौ दिसंबर को किया गया. प्रशिक्षक नीरज कुमार, अरविंद कुमार, इरशाद अहमद, रूपलाल ठाकुर, सुशांत कुमार, रवींद्र कुमार विश्वकर्मा, सोखी पासवान थे. प्रमाणपत्र का वितरण लैब टेक्नीशियन उपेंद्र कुमार साहू, सरिता वर्जिनिया तिर्की, संजय कुमार, पंकज स्नेही, हरेंद्र प्रसाद सिंह, शंभु महतो, सुरेंद्र प्रसाद, अमित मधाई, सुरेंद्र शर्मा के बीच किया गया. मौके पर नेत्र सहायक उपेंद्र प्रसाद सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें