मांझी परगना महल का सम्मेलन 26 से फोटो फाइल संख्या 9 कुजू बी : बैठक में उपस्थित लोग कुजू/चैनपुर.ऑल इंडिया मांझी परगना महल, झारखंड के राज्य स्तरीय सम्मेलन (जाकात मांझी परगाना महल झारखंड पोनोत भिदुन) का आयोजन 26 से 27 दिसंबर तक कुजू पब्लिक उच्च विद्यालय में किया जायेगा. उक्त सम्मेलन की तैयारी को लेकर बुधवार को सोनडीहा पंचायत के हरकापत्थर स्थित सामुदायिक भवन में बैठक हुई. बैठक में रामगढ़, हजारीबाग तथा बोकारो जिला से संगठन के लोग उपस्थित हुए. बैठक में सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गयी. कहा गया कि राज्य स्तरीय सम्मेलन में अतिथि के रूप में नित्यानंद हेंब्रोम, रामचंद्र मुर्मू, ताहसीलदार हांसदा व बादल किस्कू उपस्थित रहेंगे. उक्त सम्मेलन में झारखंड राज्य के 24 जिलों से करीब 1400 डेलीगेट भाग लेंगे. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें रास्का हेंब्रोम, चेतलाल हेंब्रोम, चंद्रदेव सोरेन, शिवनारायण हेंब्रोम, धनेश्वर टुडू, शंकर सोरेन, रामसिंह मरांडी, मानकी टुडू, भोला मुर्मू, लालजी हेंब्रोम, मोहन व रामसिंह मरांडी को रखा गया है. बैठक में मोतिलाल टुडू, नुनुचंद मुर्मू, अनिल हांसदा, बाबूलाल, शिबू सोरेन, सोहराय किस्कू, हरिलाल सोरेन, महादेव मांझी, जयवीर हांसदा, लालदेव सोरेन आदि उपस्थित रहेंगे.
BREAKING NEWS
मांझी परगना महल का सम्मेलन 26 से
मांझी परगना महल का सम्मेलन 26 से फोटो फाइल संख्या 9 कुजू बी : बैठक में उपस्थित लोग कुजू/चैनपुर.ऑल इंडिया मांझी परगना महल, झारखंड के राज्य स्तरीय सम्मेलन (जाकात मांझी परगाना महल झारखंड पोनोत भिदुन) का आयोजन 26 से 27 दिसंबर तक कुजू पब्लिक उच्च विद्यालय में किया जायेगा. उक्त सम्मेलन की तैयारी को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement