17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड के साथ) चाइल्डस वर्ल्ड के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

लीड के साथ) चाइल्डस वर्ल्ड के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा फोटो फाइल 9आर-बी-प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले छात्र-छात्रा.रामगढ़. चाइल्डस वर्ल्ड रांची रोड के छात्र-छात्रा यूसी मास के नेशनल व इंटर नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली गये थे. पांच दिसंबर को दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में 58 देशों के 11 सौ बच्चों ने […]

लीड के साथ) चाइल्डस वर्ल्ड के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा फोटो फाइल 9आर-बी-प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले छात्र-छात्रा.रामगढ़. चाइल्डस वर्ल्ड रांची रोड के छात्र-छात्रा यूसी मास के नेशनल व इंटर नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली गये थे. पांच दिसंबर को दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में 58 देशों के 11 सौ बच्चों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता में चाइल्ड वर्ल्ड के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया. चाइल्डस वर्ल्ड के दो बच्चों को द्वितीय रनर अप, 16 बच्चों को तृतीय रनर अप का शील्ड व प्रमाण पत्र मिला. नेशनल लेबल प्रतियोगिता में छह बच्चों को नाम मेरिट लिस्ट में आया. इंटरनेशनल लेबल प्रतियोगिता में द्वितीय रनर अप आये बच्चों में जसमीत कौर व साक्षी कुमारी, तृतीय रनर अप आये बच्चों में गुरलीन होरा, अपूर्वा अपेक्षा, श्रेयस चोपड़ा, नैना जयप्रकाश, लावण्या चोपड़ा, मानवी मारवाह, प्रीति मारवाह, अनिका सेठी, आर्या भारती, पवन राज, स्वर्णिम साहू, मांशी साहू, साक्षी चोपड़ा, भाविका जाजू, यशराज व सीताक्षी शामिल हैं. नेशनल लेबल प्रतियोगिता में मेरिट लिस्ट में आये बच्चों में श्रेयस चोपड़ा, साक्षी चोपड़ा, स्वर्णिम साहू, जसमीत कौर व साक्षी कुमारी शामिल हैं. विद्यालय की संचालिका व कोर्स इंस्ट्रक्टर गीतांजली जाजू अच्छे प्रदर्शन पर बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें