पतरातू प्रखंड : दर्जनों क्रॉसिंग फाटक विहीन 8बीएचयू-24-कुरसे गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग.घटना को करते हैं आमंत्रित. कई एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं.भुरकुंडा. बरकाकाना से पतरातू के बीच रेलवे लाइन पर लगभग दर्जन भर अवैध रेलवे क्रॉसिंग हैं, जिससे होकर रोजाना हजारों की संख्या में लोग आवाजाही करते हैं. इनमें मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन वाले भी शामिल होते हैं. ऐसी ही क्रॉसिंग अक्सर दुर्घटनाओं का आमंत्रित करती है. इसी प्रकार के एक रेलवे क्रॉसिंग पर भुरकुंडा स्टेशन के समीप सोमवार देर शाम को घटना घटी, जिसमें 14 लोग मारे गये. शॉर्टकर्ट के चक्कर में सबसे अधिक लोग ऐसे क्रॉसिंग का प्रयोग करते हैं. बताया गया कि रेलवे द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाने के लिए मतकमा चौक होते हुए फाटक वाले रेलवे क्रॉसिंग की सुविधा दी गयी है. अवैध रेलवे क्रॉसिंग में टेरपा, टोकीसूद से पहले कीरीगढ़ा, कुरसे से भंडरा मार्ग पर, महुआ टोला लपंगा बस्ती से ग्रामीण क्षेत्र जाने वाले मार्ग पर, सौंदा बस्ती-सयाल मार्ग पर, कुरसे-भंडरा मार्ग पर, भुरकुंडा-पटेल नगर मार्ग में बिरसा चौक व छोटकाकाना प्रमुख हैं. मतकमा चौक से भदानीनगर ओपी जाने के लिए फोरलेन मार्ग पर भी एक क्रॉसिंग है. मालूम हो कि इस रूट पर राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ, शक्तिपूंज, भोपाल-हावड़ा, जम्मुतवी, इंटरसीटी जैसे एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा कई पैसेंजर ट्रेन गुजरती है. ऐसे में इन अवैध क्रॉसिंग को पार करने वाले हमेशा खतरे से घिरे रहते हैं. बताया गया कि लगभग एक वर्ष पूर्व छोटकाकाना में ऐसे ही क्रॉसिंग को पार करने के दौरान एक चार पहिया वाहन रेल इंजन की चपेट में आ गया था. हादसे में एक की मौत हो गयी थी. चार लोग घायल हो गये थे.
BREAKING NEWS
पतरातू प्रखंड : दर्जनों क्रॉसिंग फाटक विहीन
पतरातू प्रखंड : दर्जनों क्रॉसिंग फाटक विहीन 8बीएचयू-24-कुरसे गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग.घटना को करते हैं आमंत्रित. कई एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं.भुरकुंडा. बरकाकाना से पतरातू के बीच रेलवे लाइन पर लगभग दर्जन भर अवैध रेलवे क्रॉसिंग हैं, जिससे होकर रोजाना हजारों की संख्या में लोग आवाजाही करते हैं. इनमें मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement