हेंदेगीर में ओसीपी परियोजना खुलने के आसारअधिकारियों ने हेंदेगीर परियोजना का किया दाैरा उरीमारी. सीसीएल समेत सीएमपीडीआइ के अधिकारियों के दल ने मंगलवार को बंद बरका-सयाल क्षेत्र की हेंदेगीर परियोजना का दौरा किया. टीम में सीएमपीडीआइ से जयंतो कुमार, सीसीएल से सीएमडी के टीएस व माइनिंग अधिकारी एनके दुबे शामिल थे. अधिकारियों के दल ने यहां पर हेंदेगीर प्रस्तावित ओसीपी परियोजना के लिए स्थल का निरीक्षण किया. इसमें सब स्टेशन, मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य प्रमुख चीजों को देखा गया. बताया गया कि प्रोजेक्ट का ज्यूलॉजिकल रिपोर्ट बन कर तैयार हो चुकी है. इसी आधार पर सीएमपीडीआइ द्वारा प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना कर सीसीएल को सौंपी जायेगी. प्रोजेक्ट रिपोर्ट आने के बाद ओसीपी परियोजना खोलने की दिशा में कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा. अधिकारी हेंदेगीर में निरीक्षण के दौरान प्राप्त रिपोर्ट को सीसीएल के वरीय अधिकारियों के समक्ष रखेंगे. टीम में बरका-सयाल के एसओ इएंडएम, एसओ पीएंडपी समेत कई लोग शामिल थे. मालूम हो कि हेंदेगीर परियोजना को खोले जाने की कवायद वर्ष 2004 से की जा रही है. यह परियोजना 2002 के बाद से बंद है. यहां पर पूर्व में भूमिगत खदानों से कोयले का उत्पादन किया जाता था. ओसीपी परियोजना के लिए भूमि का अधिग्रहण भी प्रक्रिया में है. अधिग्रहित हो चुकी भूमि की मुआवजा राशि भी बन कर तैयार है.
BREAKING NEWS
हेंदेगीर में ओसीपी परियोजना खुलने के आसार
हेंदेगीर में ओसीपी परियोजना खुलने के आसारअधिकारियों ने हेंदेगीर परियोजना का किया दाैरा उरीमारी. सीसीएल समेत सीएमपीडीआइ के अधिकारियों के दल ने मंगलवार को बंद बरका-सयाल क्षेत्र की हेंदेगीर परियोजना का दौरा किया. टीम में सीएमपीडीआइ से जयंतो कुमार, सीसीएल से सीएमडी के टीएस व माइनिंग अधिकारी एनके दुबे शामिल थे. अधिकारियों के दल ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement