9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉल रोड में मानक का पालन नहीं करने का आरोप

हॉल रोड में मानक का पालन नहीं करने का आरोप फोटो – 7 घाटो -3 निर्माणाधीन हॉल रोड ,7 घाटो -4 हॉल रोड के किनारे बने ड्रेन में लगाया जाने वाला ईंटा घाटोटांड़.सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में 4.80 करोड़ की लागत से 1.85 किमी हॉल रोड बनाया जा रहा है. इस सड़क निर्माण का […]

हॉल रोड में मानक का पालन नहीं करने का आरोप फोटो – 7 घाटो -3 निर्माणाधीन हॉल रोड ,7 घाटो -4 हॉल रोड के किनारे बने ड्रेन में लगाया जाने वाला ईंटा घाटोटांड़.सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में 4.80 करोड़ की लागत से 1.85 किमी हॉल रोड बनाया जा रहा है. इस सड़क निर्माण का काम गौतम कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है.ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में तय मानकों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है. एक माह पूर्व ही परियोजना के सिविल इंजीनियर भानू सिंह ने शिकायतों की जांच कर निर्माण में लगाये जा रहे मेटल व ईंट को तय मानक के अनुकूल नहीं होने के कारण वहां रखे गये मेटल व ईंट को रिजेक्ट कर दिया था. इसके बाद भी कई जगहों पर रिजेक्टेड मेटल को ही लगा दिया गया. क्षेत्र के कई श्रमिक नेताओं ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन से इसकी जांच कराने की मांग की है. उनका आरोप है कि ठेकेदार द्वारा जिस मेटल, ईंट व मोरम का इस्तेमाल किया जा रहा है. उसकी गुणवत्ता सही नहीं है. उनका आरोप है कि सड़क निर्माण का काम भी तय मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है. मानकों का पालन किया जा रहा है : गौतम कंस्ट्रक्शन सड़क निर्माण करा रही गौतम कंस्ट्रक्शन से पक्ष जानने के लिए पूछा गया तो ठेकेदार श्रवण सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण तय मानक के अनुकूल हो रहा है. कुछ लोग इसमें गलत मंशा के तहत अपना हित साधना चाहते हैं. तय मानक के अनुरूप काम कराया जा रहा है : सिविल इंजीनियर सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के सिविल इंजीनियर भानू सिंह ने माना कि एक माह पूर्व सड़क निर्माण के लिए जो मेटल व ईंट मंगाये गये थे, वहां कुछ गड़बड़ी पायी गयी थी. इसे रिजेक्ट कर हटवा दिया गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें