पिकनिक का बेहतर जगह है गंधौनिया का गरम जलकुंड मकर संक्रांति के दिन लगता है मेलागर्म जलकुंड में स्नान करने से लोगों के चर्म रोग दूर हो जाते हैंफोटो 7गिद्दी1,2-गंधौनिया का गरम जलकुंड व नदी में बहता पानी गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी थाना से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है कनकी गांव का गंधौनिया टोला. मरनगढ़ा नदी के किनारे गंधौनिया में सात से अधिक गरम जलकुंड है. हर वर्ष इस क्षेत्र के अलावा दूर दराज के लोग पिकनिक मनाने गंधौनिया आते हैं. पहली से लेकर पांच जनवरी तक पिकनिक मनानेवालों की भीड़ उमड़ पड़ती है. इस वर्ष भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है. पिकनिक के लिए यह क्षेत्र कई दृष्टिकोण से रमणिक है. नदी में हमेशा पानी बहता रहता है. पास में ही गंधौनिया माता व शिव का मंदिर है. धार्मिक दृष्टिकोण से भी लोग नववर्ष पर यहां पहुंचते हैं. इस क्षेत्र में गिद्दी सी लेखनी, रैलीगढ़ा साधु कुटिया, गिद्दी दुमुहानी भी पिकनिक के स्पॉट हैं. 14 जनवरी को मकरसक्रांति के दिन यहां पर दो दिवसीय मेला लगता है. मेले में हजारों लोग पहुंचते हैं. झारखंड का यह पर्यटन स्थल बन सकता है, लेकिन सरकार की नजर इस ओर नहीं जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां के गर्म जलकुंड में स्नान करने से लोगों के चर्म रोग दूर हो जाते हैं.
पिकनिक का बेहतर जगह है गंधौनिया का गरम जलकुंड
पिकनिक का बेहतर जगह है गंधौनिया का गरम जलकुंड मकर संक्रांति के दिन लगता है मेलागर्म जलकुंड में स्नान करने से लोगों के चर्म रोग दूर हो जाते हैंफोटो 7गिद्दी1,2-गंधौनिया का गरम जलकुंड व नदी में बहता पानी गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी थाना से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है कनकी गांव का गंधौनिया टोला. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement