फ्लैग-हाइपावर कमेटी के फैसले को लेकर मजदूरों की बैठक हेडिंग- अनिश्चिकालीन चक्का जाम आंदोलन 22 से आंदोलन के सिवाय अब कोई रास्ता नहीं बचा है : मिथिलेश फोटो 6गिद्दी1-उपस्थित असंगठित मजदूर व कई मजदूर नेता गिद्दी(हजारीबाग).बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले रविवार को गिद्दी में असंगठित मजदूरों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता गौतम बनर्जी ने की. संचालन वसीम अकरम ने किया. बैठक में बीसीकेयू के केंद्रीय नेता मिथिलेश सिंह ने कहा कि सीसीएल में हाई पावर कमेटी के फैसले को लागू नहीं किया जा रहा है. इससे ठेका मजदूरों में रोष बढ़ रहा है. सीसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों में काफी संख्या में ठेका मजदूर कार्य कर रहे हैं. इनके कारण ही कंपनी चल रही है, लेकिन प्रबंधन का रवैया उनके प्रति उदासीन है. उन्होंने कहा कि हाई पावर कमेटी के फैसले को लागू कराने के लिए कई बार आंदोलन किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि आंदोलन के सिवाय अब कोई रास्ता नहीं बचा है. उन्होंने ठेका मजदूरों से गोलबंद होने का आह्वान किया. बैठक में हाई पावर कमेटी के फैसले को लागू करने की मांग को लेकर 22 दिसंबर से अरगडा क्षेत्र में अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए 11 से 21 दिसंबर तक क्षेत्र की सभी परियोजनाओं में पीट मीटिंग करने पर बल दिया गया. बैठक में सुशील कुमार सिन्हा, कन्हैया सिंह, उमेश प्रसाद, विनोद करमाली, नरेश प्रसाद, मनोज प्रसाद, रोहित दास, विजय तुरी, अरविंद साव, संजय, नरेश कुमार, मुंशी करमाली, बैजनाथ साव, अनिल लाल, धर्मनाथ करमाली, सुरेश, रामू भुइयां, सहदेव बेदिया, चोला राम आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
फ्लैग-हाइपावर कमेटी के फैसले को लेकर मजदूरों की बैठक
फ्लैग-हाइपावर कमेटी के फैसले को लेकर मजदूरों की बैठक हेडिंग- अनिश्चिकालीन चक्का जाम आंदोलन 22 से आंदोलन के सिवाय अब कोई रास्ता नहीं बचा है : मिथिलेश फोटो 6गिद्दी1-उपस्थित असंगठित मजदूर व कई मजदूर नेता गिद्दी(हजारीबाग).बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले रविवार को गिद्दी में असंगठित मजदूरों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता गौतम बनर्जी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement