28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलायन की योजना बना रहे हैं युवक

पलायन की योजना बना रहे हैं युवक हाल होन्हेमोढ़ा पंचायत कामजदूरी से संतुष्ट नहीं है लोगबाधित हो सकती हैं कई योजनाएंकार्य के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं जॉब कार्डधारीपलायन पर रोक लगे : मीना देवीफोटो 6गिद्दी6-मीना देवी गिद्दी(हजारीबाग).होन्हेमोढ़ा पंचायत के दर्जनों युवक पयालन करने की योजना बना रहे हैं. युवकों का पलायन हुआ, तो […]

पलायन की योजना बना रहे हैं युवक हाल होन्हेमोढ़ा पंचायत कामजदूरी से संतुष्ट नहीं है लोगबाधित हो सकती हैं कई योजनाएंकार्य के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं जॉब कार्डधारीपलायन पर रोक लगे : मीना देवीफोटो 6गिद्दी6-मीना देवी गिद्दी(हजारीबाग).होन्हेमोढ़ा पंचायत के दर्जनों युवक पयालन करने की योजना बना रहे हैं. युवकों का पलायन हुआ, तो मनरेगा कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. रोजगार सेवक जुबैर आलम ने कहा कि पलायन रोकने के लिए हमने पहल की है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवक मनरेगा कार्य के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, होन्हेमोढ़ा पंचायत के नावाडीह गांव के कई आदिवासी युवक रोजगार के लिए दक्षिण भारत जाने का मन बना रहे हैं. युवक मनरेगा जॉब कार्डधारी हैं. इस वर्ष होन्हेमोढ़ा पंचायत में मनरेगा के तहत बकरी शेड, मुर्गी शेड, रोड, तालाब सहित 30 योजनाएं लायी गयी हैं. पंचायत में सैकड़ों जॉब कार्डधारी सक्रिय हैं, लेकिन कार्य के प्रति जॉब कार्डधारी कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. लोगों का कहना है कि मनरेगा के तहत जॉब कार्डधारियों को जितना मेहनताना मिलता है, वह उन्हें कम लगता है. युवकों का कहना है कि दूसरे जगह जाने से हम अधिक पैसा कमा सकते हैं. इस उद्देश्य से ही नावाडीह के कई युवक दक्षिण भारत जाने का मन बना रहे हैं. पंचायत की मीना देवी ने कहा कि इस पंचायत से पहले भी कई युवक पयालन कर चुके हैं. युवकों का पलायन नहीं थमेगा, तो मनरेगा कार्य धरातल पर पूरा कराना काफी मुश्किल हो सकता है. उन्होंने जिला प्रशासन से युवकों के पलायन पर रोक लगाने आैर मनरेगा कार्य में गति देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें