फ्लैग-कुजू : ग्रामीण व कोयलांचल क्षेत्र में शांतिपूर्ण रहा मतदान महिलाअों में दिखी जागरूकता (02) प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्रों के बूथ केंद्रों का जायजा लियाफोटो फाइल संख्या 5 कुजू 07 : कतारबद्ध मतदाता, 5 कुजू 08 : मतदान के लिए खड़े मतदाता, 5 कुजू 09: बीडीओ, 5 कुजू 10: वृद्ध मतदाता, 5 कुजू 11: युवा मतदाता, 11 कुजू 12: एसडीपीओ, 11 कुजू 13: एसपी, 11 कुजू 14 : मोटरसाइकिल का हवा निकालते, 5 कुजू 15: स्वास्थ्य व्यवस्था में लगे कर्मी, 5 कुजू 16: छोटे कद के मो कलाम, 5 कुजू 17: वोट देने के लिए महिलाओं की लंबी कतारें, 5 कुजू 18: स्थिति का जायजा लेते डीसी व एसपी, 5 कुजू 19: बुर्जुग महिला को वोट दिलाने के लिए ले जाते परिजन, 5 कुजू 20: वोट देकर निकलता 80 वर्षीय बुर्जुग, 5 कुजू 21: वोट देने के लिए जाते वृद्ध दंपत्ती, 5 कुजू 22: वोट देकर निकलता नि:शक्त युवक कुजू.कुजू ग्रामीण व कोयलांचल क्षेत्र में मतदाता निर्धारित समय पर अपने बूथ केंद्रों पर पहुंच कर अपने मत का प्रयोग किया. दिन जैसे जैसे चढ़ता गया, वैसे वैसे बूथ केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ती गयी. मतदाताअों ने बूथ पर पहुंच कर पहले मतदान किया. इधर, प्रत्याशियों ने भी अपने -अपने क्षेत्रों के बूथ केंद्रों का जायजा लिया. पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बूथ केंद्रों पर पुलिस की तैनाती थी. समय -समय पर अधिकारियों का भी आना -जाना लगा था. रामगढ़ सिविल सर्जन ने मतदानकर्मी व मतदाताओं के लिए स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी थी. गड़बड़ी की खबर पाकर बूथ केंद्र पहुंचे अधिकारी : कई जगहों पर गड़बड़ी की खबर की सूचना पाकर अधिकारी समय -समय पर जानकारी ली. रतवे पंचायत की बूथ केंद्र संख्या 417 पर गड़बड़ी होने की खबर पाकर रामगढ़ उपायुक्त ए दोड्डे, एसपी, डॉ एम तमिलवाणन, रामगढ़ सदर बीडीओ पवन कुमार महतो, कुजू ओपी प्रभारी बालकृष्ण भगत के अलावा अन्य पुलिसकर्मी सदल बल वहां पहुंचे. अधिकारियों ने विधि -व्यवस्था को ठीक कराया. अधिकारियों ने बूथ केंद्र के समक्ष लगी भीड़ को हटवाया. बीडीओ पवन कुमार महतो व ओपी प्रभारी बालकृष्ण भगत ने बूथ संख्या 416, 412, 418, 394, 395 आदि बूथ केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इधर, एसपी डॉ एम तमिलवाणन ने तोपा व ओरला के कई बूथों पर पहुंच कर जानकारी ली. डीएसपी दीपक कुमार व डीसीएलआर लियाकत अली ने पब्लिक हाई स्कूल कुजू, कुजू चौक स्थित राजकीय मध्य विद्यालय, फॉरेस्ट ऑफिस, पंचायत भवन कुजू सहित अन्य जगहों पर जाकर जायजा लिया. अभी तो मैं जवां हूं : 97 वर्षीय महिला सुरपति देवी पैदल चल कर बूथ केंद्र पर मतदान करने पहुंची. 60 वर्षीय नि:शक्त महिला प्यासो देवी को उसके परिजन मोटरसाइकिल के सहारे मतदान कराने को लेकर बूथ केंद्र ले गये थे. पब्लिक चिल्ड्रेन स्कूल के बूथ केंद्र में एन खातून (85 वर्ष) ने अपने मत का प्रयोग किया. विकास के नाम पर दिया है वोट : कई बूथ पर युवा मतदाताअों की काफी भीड़ देखी गयी. मतदान करने के बाद बाहर निकल कर उन्होंने कहा कि हमनें विकास के नाम पर वोट दिया है. नये मतदाताओं में कविता कुमारी, पूजा कुमारी, आरती कुमारी, सूरज कुमार, सचिन कुमार, रवि कुमार, आनंद शर्मा, दीपक कुमार, राजन कुमार, विवेक कुमार आदि ने मतदान कर हर्ष व्यक्त किया.मतदान के प्रति काफी जागरूक दिखी महिलाएं : मतदान के प्रति महिलाएं काफी जागरूक दिखीं. महिलाओं की लंबी कतार इसका सूचक था.
फ्लैग-कुजू : ग्रामीण व कोयलांचल क्षेत्र में शांतिपूर्ण रहा मतदान
फ्लैग-कुजू : ग्रामीण व कोयलांचल क्षेत्र में शांतिपूर्ण रहा मतदान महिलाअों में दिखी जागरूकता (02) प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्रों के बूथ केंद्रों का जायजा लियाफोटो फाइल संख्या 5 कुजू 07 : कतारबद्ध मतदाता, 5 कुजू 08 : मतदान के लिए खड़े मतदाता, 5 कुजू 09: बीडीओ, 5 कुजू 10: वृद्ध मतदाता, 5 कुजू 11: युवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement