Advertisement
झामुमो ने पीओ से वार्ता की, नहीं बनी सहमति
गिद्दी(हजारीबाग) : सतकड़िया बस्ती के 11 रैयतों का नियुक्ति पत्र देने के सवाल पर झामुमो ने शुक्रवार को पीओ कार्यालय में गिद्दी सी पीओ प्रकाशचंद्र राय से वार्ता की. वार्ता में झामुमो नेता लखनलाल महतो ने कहा कि सतकड़िया बस्ती के 11 रैयतों का नियुक्ति पत्र दो माह पूर्व आ गया है, लेकिन अभी तक […]
गिद्दी(हजारीबाग) : सतकड़िया बस्ती के 11 रैयतों का नियुक्ति पत्र देने के सवाल पर झामुमो ने शुक्रवार को पीओ कार्यालय में गिद्दी सी पीओ प्रकाशचंद्र राय से वार्ता की. वार्ता में झामुमो नेता लखनलाल महतो ने कहा कि सतकड़िया बस्ती के 11 रैयतों का नियुक्ति पत्र दो माह पूर्व आ गया है, लेकिन अभी तक उन्हें नहीं दिया गया है. पीओ ने इस पर अपनी बात रखी.
इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया. झामुमो नेता लखनलाल महतो ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर शनिवार को अरगडा महाप्रबंधक से वार्ता होगी. वार्ता में शिवजी बेसरा, राजेश टुडू, नयाराम मांझी, ललन बेसरा, सुजीत महतो, कालीदास मांझी, महेंद्र मांझी, गणेश मांझी, अरुण लाल आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement