11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग-पावन क्रूस में वार्षिक खेलकूद का आयोजन

फ्लैग-पावन क्रूस में वार्षिक खेलकूद का आयोजन हेडिंग- शिक्षा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम जरूरी4बीएचयू-1-झंडोत्तोलन करते अतिथि, 2-कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं, 3-15 सौ मी दौड़ में शामिल प्रतिभागी, 4-खरगोश दौड़ में शामिल बच्चे.सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण का आयोजनभुरकुंडा. पावन क्रूस स्कूल भुरकुंडा में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि […]

फ्लैग-पावन क्रूस में वार्षिक खेलकूद का आयोजन हेडिंग- शिक्षा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम जरूरी4बीएचयू-1-झंडोत्तोलन करते अतिथि, 2-कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं, 3-15 सौ मी दौड़ में शामिल प्रतिभागी, 4-खरगोश दौड़ में शामिल बच्चे.सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण का आयोजनभुरकुंडा. पावन क्रूस स्कूल भुरकुंडा में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अनित कुमार, विशिष्ट अतिथि फादर जॉर्ज चिटैडी, सिस्टर करुणा बाड़ा, प्राचार्य सिस्टर अनुपमा ने मशाल प्रज्वलित कर किया. छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. छात्राओं ने मार्च पास्ट व शपथ ग्रहण में हिस्सा लिया. अतिथियों ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसी गतिविधियों से भी हमेशा जुड़ा रहना चाहिए. प्राचार्या ने कहा कि स्कूल की कई छात्राएं अपने खेलकूद के दम पर राज्य व देश स्तर पर पहचान बना चुकी हैं. हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है. मैट्रिक की परीक्षा में भी यहां की छात्राएं उच्च स्थान प्राप्त करने में सफल हो चुकी हैं. खेलकूद की स्पर्धा में पांच सौ मी दौड़, 50 मी, सौ मी दौड़, खरगोश दौड़, चॉकलेट दौड़, बैलून फोड़, धोती दौड़, जूता पहन दौड़, दो सौ मी दौड़, चार सौ मी दौड़, जंपिंग दौड़, चम्मच-गोली दौड़, तीन पैर का दौड़, आठ सौ मी दौड़, घड़ा दौड़, रस्सी दौड़, रिले रेस, बास्केट बॉल, कबड्डी, चक्का फेंक, ऊंची कूद, भाला फेंक सहित निशक्त छात्राओं के लिए स्मरण दौड़ का आयोजन किया गया. स्कूल की पूर्व छात्राएं भी खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हुई. पहल तीन स्थान पर रहे सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. आयोजन को सफल बनाने में सिस्टर सरोज, सिस्टर संगीता, सिस्टर हेलन, जस्टीन केरकेट्टा, फूलजेंस टोप्पो, रेणु पॉल, कंचन मिंज, संतोष लकड़ा, अमित कुमार, वासिल कुजूर, इंदूमति तिग्गा, रजनी सिन्हा, अमृता सिन्हा, रजनी डुंगडुंग, अमृता, अंजु, सुनीता, सुदीप, ललिता, गीता, पुष्पिका, मोना, क्रिस्टिना, आशा मिंज, दीपा, निर्मला कुजूर आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें