लीड) फ्लैग-राजीव दीक्षित को दी गयी श्रद्धांजलि हेडिंग-स्वदेशी से ही भारत बनेगा श्रेष्ठफोटो फाइल 30आर-ए-राजीव दीक्षित को श्रद्धांजलि देते भारत स्वाभिमान न्यास/पंतजलि योग समिति के लोग.रामगढ़. भारत स्वाभिमान (न्यास)/ पतंजलि योग समिति जिला इकाई के तत्वावधान में सोमवार 30 नवंबर को स्वदेशी आंदोलन के प्रमुख नेतृत्वकर्ता राजीव दीक्षित को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी रामजीवन पांडेय ने की. सर्वप्रथम जिला प्रभारी ने स्व दीक्षित के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. इसके बाद समिति के सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर श्री पांडेय ने बताया कि दिवंगत दीक्षित का जन्म व मृत्यु संयोग से 30 नवंबर ही है. स्वर्गीय दीक्षित के स्वदेशी के बताये गये मार्ग पर चलकर देश श्रेष्ठ भारत व समर्थ भारत बन सकता है. मोटापा नियंत्रण के लिए10 दिवसीय योग शिविर लगेगामौके पर श्री पांडेय ने कहा कि मोटापा कई बीमारियों का कारण है. पतंजलि के योग शिक्षक रामगढ़ शहर में नि:शुल्क योग शिक्षा के माध्यम से मोटापा पर नियंत्रण करने के बारे में बतायेंगे. हरिद्वार से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर आये योग गुरु द्वारा दिसंबर माह में शहर में प्रशिक्षण दिया जायेगा. रांची रोड स्थित शीतला मंदिर परिसर में महिलाओं के लिए विशेष पांच दिवसीय शिविर तीन दिसंबर से लगेगा. मौके पर वनभोज का आयोजन करने व 100 घंटे का योग प्रशिक्षण प्राप्त करने 15 योग शिक्षक को हरिद्वार जाने की तैयारी पर चर्चा हुई. मौके पर जिला संरक्षक सदस्य ओम प्रकाश मोदी, रामकिशोर प्रसाद, दीपक कुमार पाठक, अंजली कुमारी, सुमन गुप्ता, प्रीति, देवकुमार शर्मा, ठाकुर प्रसाद, पन्नेश्वरी देवी, पल्लवीशाह, लीलावती, सुनीता कुमारी, कपिलदेव दांगी, युगल प्रसाद अग्रवाल, शंकर लाल, अग्रवाल, शिवदयाल प्रसाद, धर्मनाथ महतो, दीनानाथ राम, बिहारी महतो, किस्टो महतो, अलखनारायण सिंह, विजय कुमार, सपना चौधरी, बबीता कुमारी, आरती, पूजा, तिलेश्वर राम आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लीड) फ्लैग-राजीव दीक्षित को दी गयी श्रद्धांजलि
लीड) फ्लैग-राजीव दीक्षित को दी गयी श्रद्धांजलि हेडिंग-स्वदेशी से ही भारत बनेगा श्रेष्ठफोटो फाइल 30आर-ए-राजीव दीक्षित को श्रद्धांजलि देते भारत स्वाभिमान न्यास/पंतजलि योग समिति के लोग.रामगढ़. भारत स्वाभिमान (न्यास)/ पतंजलि योग समिति जिला इकाई के तत्वावधान में सोमवार 30 नवंबर को स्वदेशी आंदोलन के प्रमुख नेतृत्वकर्ता राजीव दीक्षित को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement