सफल कराटेकारों को मिला सर्टिफिकेट समाचार का फोटो फाइल 29पीटीआर में प्रशिक्षण लेते छात्र पतरातू. मार्डन मार्शल आटर्स कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया सह इंटरनेशनल गो सो कू रियू कराटे डो एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को पीटीपीएस नर्सरी स्कूल में मार्शल आर्टस कराटे कैंप सह ग्रेडिंग संपन्न हुआ. इसमें रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग दो सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. संस्था के मुख्य प्रशिक्षक सेंसी विकास पाठक ब्लैक बेल्ट तृतीय डॉन ने काता कुमिते व किहान का प्रशिक्षण दिया. परपल बेल्ट में राधिका कुमारी, अंशु आनंद, पंकज कुमार, उदित कुमार, संगीता कुमारी, नीरज सागर, ग्रीन बेल्ट में अंचल कुमारी, दिनबंधु महतो, श्रेया कुमारी, औरेंज बेल्ट में दीपा कुमारी, विवेक शर्मा, गणेश कुमार यादव, येलो बेल्ट में आर्यन साहा, श्वेता द्विवेदी, अमन द्विवेदी, हिमांशु महतो, दक्ष मोहन मिश्रा, आकांक्षा रानी, निलेश कुमार व साक्षी रानी सफल रहे. सफल कराटेकारों को बेल्ट व सर्टिफिकेट का वितरण किया गया. मौके पर अतिथियों में शशि पाठक, विपिन कुमार सिंह, गिरधारी लाल शर्मा, राधे मोहन मिश्रा, प्रवीण पांडेय, अभिप्राय शर्मा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सफल कराटेकारों को मिला सर्टिफिकेट
सफल कराटेकारों को मिला सर्टिफिकेट समाचार का फोटो फाइल 29पीटीआर में प्रशिक्षण लेते छात्र पतरातू. मार्डन मार्शल आटर्स कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया सह इंटरनेशनल गो सो कू रियू कराटे डो एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को पीटीपीएस नर्सरी स्कूल में मार्शल आर्टस कराटे कैंप सह ग्रेडिंग संपन्न हुआ. इसमें रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement