रामगढ़ प्रखंड में 83.79 प्रतिशत मतदान सबसे अधिक 92.62 प्रतिशत व सबसे कम 72.06 प्रतिशत मतदान फोटो फाइल 28आर-दोहाकातू में मतदान के लिए लाइन लगाये मतदाता, 28आर-ए-घाटी में सुरक्षा के लिए खड़े अधिकारी, 28आर-बी- 111 वर्षीय प्रयाग महतो मतदान कर लौटते, 28आर-सी-मतदान कर परिजनों के साथ लौटती 95 वर्षीय समंती देवी.रामगढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 28 नवंबर को रामगढ़ प्रखंड की तीनों पंचायतों के 40 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. इसमें महिला मतदाताओं ने 84 प्रतिशत व पुरुष मतदाताओं ने 83 प्रतिशत मतदान किया. रामगढ़ प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 12610 है. इसमें 10566 मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान के लिए आठ सेक्टर बनाऐ गये थे. सेक्टर एक से चार तक के जोनल प्रभारी बीडीओ पवन कुमार महतो व पांच से आठ सेक्टर के प्रभारी सीओ कुंवर पहान थे. सुपर जोनल प्रभारी डीडीसी किशोर कुमार को बनाया गया था. सबसे अधिक मतदान एनपीएस सैरया में किया गया. यहां 92.99 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. सबसे कम मतदान दोहाकातू पंचायत के एनपीएस बभनकट्टा में बनाये गये बूथ पर किया गया. इस बूथ पर 72.06 प्रतिशत मतदान हुआ. मतगणना के बाद सभी बॉक्स को रामगढ़ कॉलेज में बनाये गये मतगणना कक्ष में पहुंचाया गया. बीडीओ के साथ इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी सदलबल साथ थे. जोनल पदाधिकारियों ने सभी बूथों पर जाकर मतदान की स्थिति का जायजा लिया. 111 वर्षीय प्रयाग व 95 वर्षीय समंती ने किया मतदानमतदान को लेकर सभी मेें उत्साह देखा गया. राजकीय उमवि लोधमा के बूथ पर 111 वर्षीय प्रयाग यादव ने मतदान किया. राउमवि गंडके के बूथ पर बेटा व पोता के साथ पहुंची समंती देवी (93 वर्ष, पति स्व सोमरा मुंडा) ने मतदान किया. मतदान के बाद समंती देवी ने कहा कि मतदान करना अच्छा लगता है. बीमारी के कारण शरीर कमजोर हो गया है. लेकिन मतदान का मौका नहीं छोड़ना चाहती हूं.
BREAKING NEWS
रामगढ़ प्रखंड में 83.79 प्रतिशत मतदान
रामगढ़ प्रखंड में 83.79 प्रतिशत मतदान सबसे अधिक 92.62 प्रतिशत व सबसे कम 72.06 प्रतिशत मतदान फोटो फाइल 28आर-दोहाकातू में मतदान के लिए लाइन लगाये मतदाता, 28आर-ए-घाटी में सुरक्षा के लिए खड़े अधिकारी, 28आर-बी- 111 वर्षीय प्रयाग महतो मतदान कर लौटते, 28आर-सी-मतदान कर परिजनों के साथ लौटती 95 वर्षीय समंती देवी.रामगढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement