छठ घाट पर विशेष तैयारी16बीएचयू-18-घाट की सफाई करने वाले लोग. उरीमारी 001 में खरना प्रसाद बनाती छठ व्रती.उरीमारी. पूरा कोयलांचल छठमय हो चुका है. जगह-जगह छठ के गीत धार्मिक उल्लास का एहसास करा रहे हैं. नहाय-खाय के बाद सोमवार को खरना पूजन किया गया. खरना का प्रसाद ग्रहण करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं को छठ व्रतियों के यहां पहुंचे. इधर, सयाल उरीमारी दामोदर नदी तट पर छठ को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. दामोदर के दोरों छोर के घाटों की सफाई कर ली गयी है. सयाल छठ पूजा समिति द्वारा पुराना दोतल्ला से होते हुए आंबेडकर रोड, प्रिंस रोड, आजाद रोड, शिवाजी रोड, शिव मंदिर घाट तक साफ-सफाई व विद्युत सजावट करायी गयी है. आकर्षक तोरण द्वार लगाया गया है. पूरे घाट की विशेष सजावट की गयी है. सोमवार को सीसीएल प्रबंधन ने भी घाट की सफाई व घाट तक पहुंचने वाली सड़क की सफाई करायी गयी.सामग्री हुई महंगी, फिर भी खरीदारी.महंगाई पर आस्था भारी दिख रही है. इसका एक नजारा छठ सामग्री की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ती भीड़ को देख कर लगाया जा रहा है. बताया गया कि दो जोड़ा केतारी 40 रुपये, बड़ा नींबू 40 रुपये जोड़ा, केला कांधी 400-450, नारियल 25 रुपये पीस, सेब 450-500 रुपये पेटी, संतरा 40-50 प्रति किलो, नाशपाती 120 रुपये किलो के भाव से बिक रहा है.
BREAKING NEWS
छठ घाट पर विशेष तैयारी
छठ घाट पर विशेष तैयारी16बीएचयू-18-घाट की सफाई करने वाले लोग. उरीमारी 001 में खरना प्रसाद बनाती छठ व्रती.उरीमारी. पूरा कोयलांचल छठमय हो चुका है. जगह-जगह छठ के गीत धार्मिक उल्लास का एहसास करा रहे हैं. नहाय-खाय के बाद सोमवार को खरना पूजन किया गया. खरना का प्रसाद ग्रहण करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं को छठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement