लीड) कांटा घर में गोलीबारी, दहशत युवकों ने कांटा बाबू को कब्जे में कर कंप्यूटर सेट तोड़ दिये आैर कांटा घर में रखे जरूरी कागजात फेंक दिये तीन हवाई फायरिंग की, पुलिस कर रही है मामले की जांचफोटो – 12 घाटो -2 परेज कांटा घर के खिड़की पर गोली लगने के निशान 12 घाटो -3 कांटा घर में बिखरा कंप्यूटर सेट व सामान घाटोटांड़. परेज कांटा घर में 11 नवंबर की रात अज्ञात युवकों ने गोलीबारी की. युवकों ने कांटा बाबू को कब्जे में कर कंप्यूटर सेट तोड़ दिये आैर कांटा घर में रखे जरूरी कागजात फेंक दिये. इस घटना के बाद से कांटा घरकर्मियों सहित परियोजना में काम करनेवाले कर्मचारियों में दहशत है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 11 नवंबर की रात करीब 8.45 बजे सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के कांटा घर में पांच-छह की संख्या में युवक दो मोटरसाइकिल से आये. इनमें से एक के हाथ में पिस्टल था. उसने कांटा घर के बाहर लगातार दो हवाई फायरिंग की. इसके बाद कांटा घर में घुस कर कांटा बाबू दुखी लाल सोरेन को कब्जे में ले लिया. तीन हवाई फायरिंग की. फायरिंग के बाद युवकों ने कंप्यूटर सेट को तोड़ दिया. वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने घटनास्थल जाकर मामले की जानकारी ली. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. घटना के पीछे स्थानीय युवकों का हाथ : जीएम सीसीएल चरही हजारीबाग क्षेत्र के महाप्रबंधक एसएस अहमद ने बताया कि घटना के पीछे चंद स्थानीय अपराधिक तत्वों का हो सकता है. उनका उद्देश्य दहशत पैदा करना है. परियोजना का काम सामान्य दिनों की तरह चल रहा है. रंगदारी के लिए स्थानीय युवकों ने दिया घटना को अंजाम : पुलिस वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी राजेश मंडल ने बताया कि इस घटना के पीछे किसी नक्सली संगठन या किसी बड़े अपराधिक गिरोह का हाथ नहीं लगता है. आस- पास के ही कुछ युवकों ने परियोजना क्षेत्र में दहशत पैदा कर रंगदारी के लिए घटना को अंजाम दिया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसमें डीपू सिंह सहित अन्य चार -पांच युवक शामिल हैं.
BREAKING NEWS
लीड) कांटा घर में गोलीबारी, दहशत
लीड) कांटा घर में गोलीबारी, दहशत युवकों ने कांटा बाबू को कब्जे में कर कंप्यूटर सेट तोड़ दिये आैर कांटा घर में रखे जरूरी कागजात फेंक दिये तीन हवाई फायरिंग की, पुलिस कर रही है मामले की जांचफोटो – 12 घाटो -2 परेज कांटा घर के खिड़की पर गोली लगने के निशान 12 घाटो -3 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement