जिप चुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार डाड़ी भाग एक-दो जिप उम्मीदवारों ने जनसंपर्क अभियान में ताकत झोंकी, बूथ मैनेज करने में भी लगे हैं उम्मीदवार पल-पल में बदल रहा है चुनाव का समीकरण, वोट के लिए उम्मीदवारों का चल रहा है झकझूमरगिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी में जिला परिषद सदस्य का चुनाव पहले चरण में 22 नवंबर को है. चुनाव प्रचार जोर पकड़ लिया है. भोंपू से फिल्मी व नागपुरी गीतों की तर्ज पर प्रचार हो रहा है. जिप चुनाव कही से भी विधानसभा चुनाव से कम नहीं लग रहा है. डाड़ी प्रखंड में जिला परिषद सदस्य की दो सीट हैं. दोनों सीट अनारक्षित हैं. डाड़ी भाग एक में 15 तथा दो में 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उम्मीदवार दिन -रात जनसंपर्क अभियान व बूथ मैनेज में लगे हुए हैं. समीकरण पल-पल बदल रहा है. उम्मीदवारों को चैन नहीं मिल रहा है. मतदाता अभी उम्मीदवारों को सुन रहे हैं, लेकिन वे बोल कुछ नहीं रहे हैं. डाड़ी भाग एक व दो में फिलहाल चतुष्कोणीय मुकाबला का आसार दिख रहा है. संभावना है चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आयेगी, वैसे-वैसे चुनाव के समीकरण भी बदलेंगे. डाड़ी प्रखंड भाग एक में 23 हजार तथा भाग दो में 25 हजार से अधिक मतदाता हैं. डाड़ी भाग एक में छह तथा दो में आठ पंचायत है. डाड़ी भाग एक में अधिकांश मतदाता ग्रामीण और महतो जाति बहुल है. लिहाजा महतो जाति के आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सब एक दूसरे के गढ़ में वोट की सेंधमारी करने में लगे हुए हैं. इसके कारण चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. कोई उम्मीदवार दावे के साथ नहीं कह रहा है कि हमारी स्थिति मजबूत है. पर सबके पास जीत के अपने-अपने आंकड़े हैं. विभिन्न पंचायतों मेंं कई लोग ऐसे हैं, जो सभी उम्मीदवारों को वोट दिलाने का भरोसा दिला रहे हैं. डाड़ी भाग-दो क्षेत्र कोयला व ग्रामीण आधारित है. कोयला व ग्रामीण क्षेत्र से 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कोयला क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता हैं. इनकी संख्या लगभग 14-15 हजार के आस-पास हैं. इस वोट को हासिल करने के लिए सभी उम्मीदवार हर तरह का हथकंडा अपना रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई उम्मीदवार वोट की सेंधमारी करने में लगे हुए हैं. भाग-दो में दो ऐसे उम्मीदवार हैं, जो जनता के पास दिखायी नहीं दे रहे हैं. इससे कई कयास लगाये जा रहे हैं. क्षेत्र के मतदाता मानते हैं कि भाग-दो में कुछ उम्मीदवार वोटकटवा भी हैं. जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आयेगी, वैसे-वैसे भाग-एक व दो में चुनाव का पारा बढ़ेगा.
BREAKING NEWS
जिप चुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार
जिप चुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार डाड़ी भाग एक-दो जिप उम्मीदवारों ने जनसंपर्क अभियान में ताकत झोंकी, बूथ मैनेज करने में भी लगे हैं उम्मीदवार पल-पल में बदल रहा है चुनाव का समीकरण, वोट के लिए उम्मीदवारों का चल रहा है झकझूमरगिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी में जिला परिषद सदस्य का चुनाव पहले चरण में 22 नवंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement