याद किये गये शर्मा मांझी 12बीएचयू-12-श्रद्धांजलि देते लोग.उरीमारी. शर्मा मांझी का आठवां शहादत दिवस उरीमारी के विस्थापित कार्यालय में गुरुवार को मनाया गया. लोगों ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण किया. वक्ताओं ने कहा कि शर्मा मांझी ने क्षेत्र के विस्थापितों, प्रभावितों व स्थानीय लोगों के हक-अधिकार के लिए सफल आंदोलन का नेतृत्व किया. उनके नेतृत्व में विस्थापितों को उनका हक अधिकार मिला. उनके अधूरे कार्यों को आगे ले जाने की जिम्मेवारी हम सभी की है. मौके पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, हजारीबाग के जिप उपाध्यक्ष संजीव बेदिया, उरीमारी मुखिया दिलीप यादव, पंसस कानू मरांडी, विस्थापित समिति सचिव गहन टुडू, बिरसा पीओ बीबी मिश्रा, मैनेजर रामेश्वर मुंडा, विंध्याचल बेदिया, दसई किस्कू, दिनेश करमाली, महावीर साव, ममता कुमारी, सुबित राम किस्कू, संजय करमाली, शिव शंकर सिंह, रामाशंकर शाही, परमेश्वर सोरेन, तालो हांसदा, सिकंदर सोरेन, मुकद्दर सोरेन, भादो करमाली, सुरेंद्र करमाली, गीता देवी, सावित्री मुर्मू, रेशमी हस्सा, बेनीलाल मांझी, तुलसी उरांव, गणेश गंझू, मनोज मुंडा, जुगल करमाली, सुरेश मुर्मू, रैना टुडू, मंगल प्रजापति, बहादुर मांझी, कार्तिक मांझी, जयपाल टुडू, विनोद सोरेन, नकुल प्रजापति, भवानी शंकर प्रसाद, सोहन साव, बृजकिशोर राम आदि उपस्थित थे.
याद किये गये शर्मा मांझी
याद किये गये शर्मा मांझी 12बीएचयू-12-श्रद्धांजलि देते लोग.उरीमारी. शर्मा मांझी का आठवां शहादत दिवस उरीमारी के विस्थापित कार्यालय में गुरुवार को मनाया गया. लोगों ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण किया. वक्ताओं ने कहा कि शर्मा मांझी ने क्षेत्र के विस्थापितों, प्रभावितों व स्थानीय लोगों के हक-अधिकार के लिए सफल आंदोलन का नेतृत्व किया. उनके नेतृत्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement