गोला : गोला थाना क्षेत्र के डभातू गांव में सोमवार की रात कुएं में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बंशीगढ़ा के समीप कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जुआ खेल रहे जुआरियों को खदेड़ना शुरू कर दिया.
यहां बगल में खड़े अनुज कुमार उर्फ मेघनाथ पुलिस को देख कर भागने लगा. भागने के दाैरान वह एक कुएं में गिर गया. इसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी. उधर, पुलिस ने आधा दर्जन जुआरियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संदर्भ में मृतक के बड़े भाई मनोज महतो ने गोला थाना में आवेदन दिया है. इसके आधार पर पुलिस ने यूडी का मामला दर्ज किया है.