पीडीएच के दुकानदार बांट रहे हैं राशन कार्ड पंचायत चुनाव के कारण एमओ ने डीलरों को सौंपा राशन कार्ड वितरण का जिम्मा राशन कार्ड में डीलर का नाम किसी का व राशन आवंटन किसी और दुकान से करने से कार्डधारियों की परेशानी बढ़ गयी है घाटोटांड़. मांडू प्रखंड के बारूघुटू पूर्वी व मध्य में राशन कार्ड का वितरण क्षेत्र की जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के माध्यम से कराया जा रहा है. एमओ शंभु हाजरा ने राशन कार्ड बांटने का जिम्मा पंचायत क्षेत्र की जनवितरण प्रणाली की दुकानों को सौंपा है. एमओ द्वारा उपलब्ध कराये गये लाल कार्ड व पीला कार्ड की सूची जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने सूचना पट पर चिपका दी है. सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर कार्ड लेने के लिए कार्डधारियों की भीड़ लगी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, बारूघुटू पूर्वी पंचायत में छह जन वितरण प्रणाली की दुकानें हैं. इसमें राम अवतार गुप्ता के पास 387 बीपीएल (लाल कार्ड) व 46 अति गरीब परिवार के लिए ( पीला कार्ड), अशोक कुमार गुप्ता के पास 79 लाल कार्ड व पांच पीला कार्ड, डालचंद कुशवाहा के पास 44 लाल कार्ड व परवेज आलम के पास मात्र पांच लाल कार्ड बंटने के लिए आया है. इस क्षेत्र में महिला समिति द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान लक्ष्मी महिला समिति व सरस्वती महिला समिति के नाम राशन कार्ड अभी तक नहीं आया है. बारूघुटू मध्य पंचायत में चार जनवितरण प्रणाली की दुकानें हैं. परंतु यहां भी महिला समिति को राशन कार्ड बांटने को नहीं दिया गया. यहां मणिलाल गुप्ता के पास 393 लाल कार्ड व एक पीला कार्ड मो मुस्तफा के पास 185 लाल कार्ड बांटने के लिए दिया गया है. कई जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने कहा कि कुछ डीलर के पास ही राशन कार्ड आवंटित किया गया है आैर उन्हें बांटने की जिम्मेवारी भी मिली है. परंतु राशन आवंटित राशन कार्ड के मुताबिक नहीं किया जा रहा है. मणिलाल गुप्ता के नाम 393 राशन कार्ड आवंटित है, परंतु उनके पास मात्र 150 कार्ड का ही राशन आवंटित है. शेष राशन यहां की दो महिला समिति बाला जी महिला समिति व शीतला महिला समिति को वितरण के लिए दिया जा रहा है. राशन कार्ड में डीलर का नाम किसी का व राशन आवंटन किसी और दुकान से करने से कार्डधारियों की परेशानी बढ़ गयी है.
BREAKING NEWS
पीडीएच के दुकानदार बांट रहे हैं राशन कार्ड
पीडीएच के दुकानदार बांट रहे हैं राशन कार्ड पंचायत चुनाव के कारण एमओ ने डीलरों को सौंपा राशन कार्ड वितरण का जिम्मा राशन कार्ड में डीलर का नाम किसी का व राशन आवंटन किसी और दुकान से करने से कार्डधारियों की परेशानी बढ़ गयी है घाटोटांड़. मांडू प्रखंड के बारूघुटू पूर्वी व मध्य में राशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement