फ्लैग-डीएवी रजरप्पा में जोनल लेवल बॉक्सिंग टूर्नामेंट हेडिंग-रजरप्पा के दो खिलाड़ियों को नेशनल खेल में स्थान फोटो फाइल : 29 चितरपुर यू, भी विजेता खिलाड़ी की जीत घोषित करते रेफरी एवं पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि रजरप्पा. डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा प्रोजेक्ट में जोनल लेवल बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टाफ ऑफिसर पर्सनल जी एस सान्याल व विशिष्ट अतिथि कल्याण पदाधिकारी ए एल एन शर्मा थे. इस दौरान अतिथियों का स्वागत किया गया. अतिथियों ने टूर्नामेंट का उदघाटन किया. मुख्य अतिथि श्री सान्याल ने कहा कि आज के परिवेश में खेल का महत्व काफी बढ़ गया है. छात्र खेलकूद में कैरियर संवार सकते हैं. बॉक्सिंग प्रतियोगिता के कई मैच खेले गये. प्राचार्य एचके झा ने कहा कि झारखंड के डीएवी विद्यालयों में पहली बार बॉक्सिंग खेल लागू किया गया है. डीएवी रजरप्पा को पहली बार टूर्नामेंट आयोजन करने का अवसर दिया गया है, जो गौरव की बात है. टूर्नामेंट के आयोजन में पीके बेहेरा, संजय कुमार, ऋचा श्रीवास्तव, ए मनी शर्मा, रीना साहा, डी मुखोपाध्याय, सी के मिश्रा, एस के मिश्रा, एसडी लाल का सराहनीय योगदान रहा. खेल के परिणाम बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हजारीबाग, धनबाद एवं जमशेदपुर के खिलाड़ी शामिल हुए. बालिका वर्ग में सेमीफाइनल मैच खेला गया. इसमें डीएवी रजरप्पा की रिया पोद्दार, कोमल प्रिया व प्रिया कुमारी, किरण कुमारी मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया. उधर, दो फाइनल मैच डीएवी महुदा व डीएवी रजरप्पा, डीएवी गिरीडीह व रजरप्पा के बीच खेला गया. इसमें डीएवी रजरप्पा के मितीन देवनाथ व रानी खुशबू गोल्ड जीत कर डीएवी नेशनल खेल में अपना स्थान बनाया. उधर अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया.
फ्लैग-डीएवी रजरप्पा में जोनल लेवल बॉक्सिंग टूर्नामेंट
फ्लैग-डीएवी रजरप्पा में जोनल लेवल बॉक्सिंग टूर्नामेंट हेडिंग-रजरप्पा के दो खिलाड़ियों को नेशनल खेल में स्थान फोटो फाइल : 29 चितरपुर यू, भी विजेता खिलाड़ी की जीत घोषित करते रेफरी एवं पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि रजरप्पा. डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा प्रोजेक्ट में जोनल लेवल बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टाफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement