10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानस को जिला परिषद बनाने का निर्णय

मानस को जिला परिषद बनाने का निर्णय28बीएचयू – 6 में बैठक में उपस्थित ग्रामीणग्रामीणों की बैठक में लिया गया निर्णय भुरकुंडा. पतरातू प्रखंड अंतर्गत पंचायत चुनाव के लेकर जिला परिषद छह से सौंदा बस्ती निवासी मानस मुंडा जिला परिषद के प्रत्याशी चुने गये हैं. बुधवार को सौंदा बस्ती के फुटबॉल मैदान में शशि भूषण बाउरी […]

मानस को जिला परिषद बनाने का निर्णय28बीएचयू – 6 में बैठक में उपस्थित ग्रामीणग्रामीणों की बैठक में लिया गया निर्णय भुरकुंडा. पतरातू प्रखंड अंतर्गत पंचायत चुनाव के लेकर जिला परिषद छह से सौंदा बस्ती निवासी मानस मुंडा जिला परिषद के प्रत्याशी चुने गये हैं. बुधवार को सौंदा बस्ती के फुटबॉल मैदान में शशि भूषण बाउरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. श्री मुंडा ने कहा कि जिप संख्या के छह के सौंदा बस्ती, सौंदा डी, बलकुदरा, जयनगर, लबगा, हनुमानगड़ी, कटिया पंचमंदिर, कोतो, हेसला, शाह कॉलोनी पंचायतों में हर समस्याओं को दूर किया जायेगा. बैठक में रामबिलास करमाली, राजेश बाउरी, राजेश पासवान, कामेश्वर राम, विजय मुंडा, बबलू चौबे, हरि सिंह, प्रदीप महतो, जेके प्रजापति, सुशील टोप्पो, अनुप गाड़ी, धर्मवीर, आजादी भुइयां, अजय भुइयां, अरुण मुंडा, सुरेश मुंडा, गणेश करमाली, प्रेम उरांव, रमेश मुंडा, मनोज मुंडा, नंदू मुंडा, संतोष मुंडा, छोटू मुंडा, सुनीता देवी, मुनवा देवी, रानी मुंडा, संजु बाउरी, सकरी देवी, सरिता देवी, मीना देवी, शांति देवी, कुंती देवी, सीता देवी, पार्वती देवी, सुनयना कुमारी, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें