Advertisement
पतरातू डैम में डूबा रांची का छात्र
भुरकुंडा (रामगढ़) : कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, कांके के छात्र अमन कुमार (16) की बुधवार काे पतरातू डैम में डूबने से मौत हो गयी. वह अपने छह दोस्तों सोनू, बिट्टू, पीयूष, किंडो, अतुल व अंकित के साथ घूमने आया था. अमन को डूबते देख एक दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो […]
भुरकुंडा (रामगढ़) : कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, कांके के छात्र अमन कुमार (16) की बुधवार काे पतरातू डैम में डूबने से मौत हो गयी. वह अपने छह दोस्तों सोनू, बिट्टू, पीयूष, किंडो, अतुल व अंकित के साथ घूमने आया था. अमन को डूबते देख एक दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सका. अमन के डैम में डूब जाने के बाद डरे-सहमे उसके दोस्त वापस अपने घर रांची लौट गये.
घर का इकलौता बेटा था अमन : घटना सुबह लगभग नौ बजे की है. दोस्त सोनू ने घटना की सूचना अमन के परिजनों को दी. काफी संख्या में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जयनगर गांव के युवकों ने अमन का शव पानी से बाहर निकाला. अमन रांची स्थत विद्यानगर, हरमू निवासी मनोज राय का पुत्र था. वह 11 वीं कक्षा का छात्र था. बुधवार को वह अपने स्कूल में रजिस्ट्रेशन का फॉर्म भरने के बाद दोस्तों के साथ घूमने के लिए स्कूटी से डैम चला आया था. सभी स्कूल ड्रेस में ही थे. अमन घर का इकलौता बेटा था. शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मूकदर्शक बनी रही पुलिस : घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन शव को निकालने की दिशा में कोई पहल नहीं किया. हमेशा की तरह संसाधनों का रोना रोते हुए पुलिस मूकदर्शक बनी रही. बाद में जयनगर गांव के युवक दिगंबर, परवेज, राजा, साहब, शाहबाज, सरवर ने हिम्मत दिखायी. गहरे पानी में गोता लगा कर शव को बाहर निकाला.
डेंजर जोन बन चुका है डैम फाटक स्थल : अमन जहां डूबा, वह डेंजर जोन बन गया है. विगत दो महीने में यहां पर डूबने की करीब आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं. इस स्थल पर अगस्त महीने में सौंदा डी के एक छात्र की मौत हो चुकी है. सितंबर माह में भी रांची के एक युवक की यहां मौत हुई थी. वहीं पांच-छह घटनाओं में डूब रहे लोगों को स्थानीय लोगों ने बचाने में सफलता पायी है. वहीं डैम प्रबंधन व पुलिस के द्वारा एहतियात के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गयी है. स्थानीय लोगों का कहना था कि यहां पुलिस की तैनाती कर दी जाये, तो ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement