Advertisement
आंदोलन की दी चेतावनी
रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक जमीन अधिग्रहण के बाद नौकरी व मुआवजा नहीं प्रबंधन के साथ मोरचा के पदाधिकारियों की बैठक आज गिद्दी(हजारीबाग) : रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक बुधवार को गिद्दी दुर्गा मंडप, कला मंच के प्रांगण में हुई. इसकी अध्यक्षता महादेव महली ने की. संचालन सुनील गंझू ने किया. बैठक में मोरचा के […]
रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक
जमीन अधिग्रहण के बाद नौकरी व मुआवजा नहीं
प्रबंधन के साथ मोरचा के पदाधिकारियों की बैठक आज
गिद्दी(हजारीबाग) : रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक बुधवार को गिद्दी दुर्गा मंडप, कला मंच के प्रांगण में हुई. इसकी अध्यक्षता महादेव महली ने की. संचालन सुनील गंझू ने किया. बैठक में मोरचा के केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू ने कहा कि वर्ष 1958-59 में गिद्दी कोलियरी विस्तार को लेकर प्रबंधन ने रैयतों से जमीन अधिग्रहण किया था, लेकिन अभी तक यहां के रैयतों को मुआवजा व नौकरी की व्यवस्था नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि विस्थापित होनेवाले परिवार के युवक बेरोजगार हो गये हैं.
उन्होंने कहा कि गिद्दी लोकल सेल चालू कराने की मांग को लेकर मोरचा धरना व प्रदर्शन कर प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा था, लेकिन प्रबंधन हमारी मांगों के प्रति कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहा है. उन्होंने कोलियरी प्रबंधन से अविलंब गिद्दी लोकल सेल चालू कराने की मांग की.
बैठक में बताया गया कि गिद्दी कोलियरी प्रबंधन ने मोरचा के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए 23 जुलाई को आमंत्रित किया है.
इसके कारण 22 जुलाई को होनेवाले धरना -प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है. बैठक में प्रबंधन को चेतावनी दी गयी कि हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की गयी, तो मोरचा आंदोलन करेगा. बैठक में बताया गया कि आंदोलन को लेकर अगली बैठक 25 जुलाई को गिद्दी बस्ती टेहराटांड़ में आयोजित की गयी है.
बैठक में रंजीत बेसरा, आशीष करमाली, पप्पू सिंह, प्रकाश महली, कलेंदर महली, शंकर करमाली, सन्नी गंझू, गोविंद गंझू, रौशन महली, गणोश उर्फ पीटर, दीपक महली, रमेश गंझू, सुशील गंझू, अमरलाल बेदिया, बनवारी बेदिया, दिनेश बेदिया, विकास बेदिया, शमीम अंसारी, संदीप करमाली, राहुल करमाली, बसंत गंझू, रामदास बेदिया, लालमोहन गंझू, जीतू ठाकुर, राजू प्रजापति, मनोज सोरेन, संजय मांझी, दीपक हांसदा, आजाद अंसारी, नेपाल महली, अजय महली, अरुण कुमार महली, बलेंद्र कुमार, प्रेम कुमार, सूरज कुमार, शकुंतला देवी, रेखा देवी, गिरजा देवी, सीमा देवी, बासमति देवी, सावित्री देवी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement