– 10 हजार लीटर स्प्रिट- 30 हजार पाउच देसी शराब- 48 पेटी विदेशी शराब- शराब बनाने की मशीन भी जब्त- कैथा निवासी उपेंद्र पांडेय (कैथा), कृष्ण महतो (गोबरदरहा), संजय कुमार (चंदवा) व गुड्डू साव (रामगढ़ बाजार टांड़) पर दर्ज होगी प्राथमिकी 9आर-ई-जब्त सामग्रियों का निरीक्षण करते एसडीओ केके राजहंस.प्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ पुलिस ने शहर से सटे गोबरदरहा व कैथा गांव से गुरुवार को भारी मात्रा में नकली देसी-विदेशी शराब समेत स्प्रिट जब्त किया है. उत्पाद विभाग के निरीक्षक शिव कुमार साह के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में 30 हजार पाउच नकली देसी शराब, 48 पेटी रॉयल स्टैग, मेक्डॉवल नंबर वन व ओसी ब्लू ब्रांड की नकली विदेशी शराब पकड़ी गयी. शराब बनाने के लिए रखे गये 10 हजार लीटर स्प्रिट के साथ ही अन्य केमिकल व पैकिंग मशीन भी जब्त किये गये हैं. कैथा व गोबरदरहा के बंद घर व एक बंद मुर्गी फॉर्म से सभी सामग्री जब्त की गयी है.धंधे में चार लोगों के नाम सामने आये इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि कैथा निवासी उपेंद्र पांडेय, गोबरदरहा निवासी कृष्ण महतो, चंदवा निवासी संजय कुमार व रामगढ़ बाजार टांड़ निवासी गुड्डू साव का नाम इस धंधे में आया है. इन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने बताया कि यहां बनायी गयी नकली शराब को रामगढ़ के अलावा राज्य के अन्य शहरों में भी बेचा जाता था. जो पाउच जब्त किये गये हैं, उनमें नवाटोली, पलामू व नेवरी विकास, रांची के दो विक्रेताओं के पते छपे हुए हैं. अन्य कई जिलों के नाम भी पाउच पर लिखे गये हैं. भारी मात्रा में नकली शराब पकड़े जाने की सूचना उपायुक्त को दिये जाने के बाद एसडीओ केके राजहंस ने छापामारी स्थल का निरीक्षण किया.
BREAKING NEWS
रामगढ़ में भारी मात्रा में नकली शराब जब्त
– 10 हजार लीटर स्प्रिट- 30 हजार पाउच देसी शराब- 48 पेटी विदेशी शराब- शराब बनाने की मशीन भी जब्त- कैथा निवासी उपेंद्र पांडेय (कैथा), कृष्ण महतो (गोबरदरहा), संजय कुमार (चंदवा) व गुड्डू साव (रामगढ़ बाजार टांड़) पर दर्ज होगी प्राथमिकी 9आर-ई-जब्त सामग्रियों का निरीक्षण करते एसडीओ केके राजहंस.प्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ पुलिस ने शहर से सटे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement