24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रिल तोड़कर स्टोर रूम से लाखों की चोरी

8 घाटो – 1 चोरों द्वारा तोड़ा गया ग्रिल. घाटोटांड़. सीसीएल के परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के वर्कशॉप के यूनिट स्टोर रूम का ग्रिल तोड़ कर बुधवार की रात चोरों ने लाखों रुपये की समान चोरी कर ली. वहीं ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी तालो मांझी ने सुरक्षा विभाग को चोरी की कोई सूचना नहीं […]

8 घाटो – 1 चोरों द्वारा तोड़ा गया ग्रिल. घाटोटांड़. सीसीएल के परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के वर्कशॉप के यूनिट स्टोर रूम का ग्रिल तोड़ कर बुधवार की रात चोरों ने लाखों रुपये की समान चोरी कर ली. वहीं ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी तालो मांझी ने सुरक्षा विभाग को चोरी की कोई सूचना नहीं दी है. ड्यूटी कर वह अपने रूम पर चला गया. चोरी की जानकारी सुबह में हुई, जब स्टोर के इंचार्ज स्टोर को खोला तब, इस संबंध में स्टोर इंचार्ज ने बताया की स्टोर रूम से कंप्यूटर सेट, डंपर संख्या 3671 से 175 लीटर हाइड्रोलिक ऑयल व डंपर संख्या 3594 से 70 लीटर हाइड्रोलिक ऑयल की चोरी कर ली. वहीं परियोजना के पिट ऑफिस में चोरों ने ब्लास्टिंग रूम के ताला तोड़ कर चोरी कर ली. इस संबंध में सुरक्षा प्रभारी ने बताया कि जिस सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी रात पाली में लगाया गया था वह बीना बताये गैरहाजरी मार दिया . सुबह पिट ऑफिस के इंचार्ज देखा की ब्लास्टिंग रूम से केबुल व लाइट फीटिंग का समान की चोरी हुई हैं. इस मामले की जानकारी ओपी पुलिस को दी गयी हैं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें