कोठार में ग्रामीणों की आम सभाफोटो फाइल 5आर-बी-आम सभा में मौजूद ग्रामीण.रामगढ़. सामुदायिक भवन, कोठार में रविवार को ग्रामीणों की ग्राम सभा हुई. सभा की अध्यक्षता पी महतो ने की. संचालन मुरलीधर कोठारी ने किया. मुखिया दिनेश मुंडा ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पारिवारिक सूची को पूरा कर कार्यालय में जमा करना है. शौचालय निर्माण में आजसू जिला सचिव मनोज महतो द्वारा लगाये गये आरोप को निराधार बताया गया. मुखिया श्री मुंडा ने जल एवं स्वच्छता विभाग से जारी पत्र को सुनाया. पत्र में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में कोठार पंचायत को ओडीएफ के लिए चयनित नहीं किया गया है. और शौचालय निर्माण के लिए जिला जल एवं स्वच्छता मिशन प्रकल्प द्वारा किसी प्रकार की अग्रिम राशि भी नहीं दी गयी है. इस आरोप को निराधार बताया गया है. मनोज महतो के आरोप की निंदा की गयी. मौके पर जल एवं स्वच्छता विभाग से कोठार पंचायत में अविलंब शौचालय निर्माण शुरू कराने की मांग की गयी. मौके पर गुलाब चौधरी, दशरथ चौधरी, प्रेम राम, सुरेंद्र राम, नेमधारी महतो, राजन महतो, लखन मुंडा, डालचंद ओहदार, भोला महतो, डॉ बीएन ओहदार, मदन महतो, मधु बेदिया, हरिनाथ महतो, धु्रवलाल महतो, कपिल देव करमाली, मिथिलेश विश्वकर्मा, किशुन मुंडा, विनोद रविदास, देवनारायण महतो, जालेश्वर रविदास, शकुंतला देवी, शशिबाला देवी, गायत्री देवी, नारायण महतो, किस्टो महतो, मोहरलाल महतो, मोहरलाल पहान आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
शौचालय निर्माण शुरू कराने की मांग
कोठार में ग्रामीणों की आम सभाफोटो फाइल 5आर-बी-आम सभा में मौजूद ग्रामीण.रामगढ़. सामुदायिक भवन, कोठार में रविवार को ग्रामीणों की ग्राम सभा हुई. सभा की अध्यक्षता पी महतो ने की. संचालन मुरलीधर कोठारी ने किया. मुखिया दिनेश मुंडा ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पारिवारिक सूची को पूरा कर कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement