17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुआ टोला में इफ्तार का आयोजन

5बीएचयू-11-इफ्तार करते लोग.भदानीनगर. महुआ टोला स्थित मदरसा में रविवार को जिप उपाध्यक्ष मनोज राम की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. मौके पर श्री राम ने कहा कि रमजान का महीना आपस में भाईचारगी का संदेश देता है. इसमें सभी रोजेदार एकत्रित होकर प्रेम-भाव का इजहार करते हैं. इफ्तार में चिकोर, लपंगा, महुआ […]

5बीएचयू-11-इफ्तार करते लोग.भदानीनगर. महुआ टोला स्थित मदरसा में रविवार को जिप उपाध्यक्ष मनोज राम की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. मौके पर श्री राम ने कहा कि रमजान का महीना आपस में भाईचारगी का संदेश देता है. इसमें सभी रोजेदार एकत्रित होकर प्रेम-भाव का इजहार करते हैं. इफ्तार में चिकोर, लपंगा, महुआ टोला अंजुमन के लोग उपस्थित थे. मौके पर मुखिया जगदीश बेदिया, पंसस विजय ओझा, उप मुखिया मंजूर अंसारी, विंदेश बेदिया, मदन मुंडा, बालेश्वर करमाली, कन्हाई राम, समीर बेदिया, तिलेश्वर बेदिया, कमलेश यादव, समाजसेवी मो जिलानी, मो आजाद अंसारी, मो नइश आलम, इकरामुल, मिराज अंसारी, मुबारक अंसारी, डॉ फैयाज, अकबर, जहूर, कलाम, जियाउल अंसारी, रहीश, हारुण, अजीज, सुल्तान, मुनीर, अलीमाम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें