Advertisement
लापरवाही बरतनेवाले नपेंगे
सामाजिक अंकेक्षण व जन सुनवाई कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा रामगढ़ : मनरेगा योजना के तहत सामाजिक अंकेक्षण व जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को समाहरणालय स्थित डीआरडीए के सभागार में किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त ए दोड्डे ने किया. उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड स्तर पर अंकेक्षण के बाद जब मनरेगा संबंधी […]
सामाजिक अंकेक्षण व जन सुनवाई कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा
रामगढ़ : मनरेगा योजना के तहत सामाजिक अंकेक्षण व जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को समाहरणालय स्थित डीआरडीए के सभागार में किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त ए दोड्डे ने किया.
उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड स्तर पर अंकेक्षण के बाद जब मनरेगा संबंधी मामले का निष्पादन नहीं होता है, तो उसे जिला स्तरीय अंकेक्षण में लाया जाता है. यहां समाधान नहीं होने पर इसे राज्यस्तरीय अंकेक्षण कार्यक्रम में भेज दिया जाता है. उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा योजनाओं में मजदूरी या अन्य मामले की शिकायत स्थानीय बीडीओ को करें. कार्रवाई नहीं होने पर हमें जानकारी दें. उपायुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि किसी तरह की लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
सामाजिक अंकेक्षण के दौरान मजदूरों ने मनरेगा मजदूरी में वृद्धि की मांग की. उपायुक्त ने कहा कि यह मामला राज्यस्तरीय है. इसका प्रस्ताव बना कर सरकार के पास भेजा जायेगा. मस्टर रोल हिंदी में भरे जाने की भी मांग की गयी. अंकेक्षण कार्यक्रम में डीआरडीए निदेशक प्रदीप कुमार प्रसाद, श्वेता, वैभव महेश्वरी, अजीत कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement