फोटो 11गिद्दी1,6-हाईवाल गिरने से क्षतिग्रस्त शॉवेल मशीन गिद्दी(हजारीबाग).ओबी उत्पादन के दौरान गिद्दी परियोजना की चालू खदान में हाइवाल गिरने से शॉवेल ऑपरेटर घायल हो गये. उन्हें पैर में 12 व हाथ में दो टांके लगे है. उनका इलाज नयीसराय अस्पताल में चल रहा है. यह घटना मंगलवार रात 10 बजे के आस-पास की है. जानकारी के अनुसार ऑपरेटर ठाकुर दास महतो नयी शॉवेल मशीन से ओबी का उत्पादन कर रहे थे. इसी दौरान हाइवाल का बड़ा हिस्सा शॉवेल मशीन के केबिन पर गिर गया. इससे वे घायल हो गये, जबकि मशीन का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घायल शॉवेल ऑपरेटर ठाकुर दास महतो को वहां पर उपस्थित कई सीसीएलकर्मियों ने शॉवेल मशीन के केबिन से किसी तरह बाहर निकाला. उन्हें गिद्दी अस्पताल लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें नयीसराय रेफर कर दिया गया. इस संबंध में कोलियरी प्रबंधन से मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन प्रबंधन ने फोन नहीं उठाया. राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अब्दुल गनी खान ने कहा कि प्रबंधन की घोर लापरवाही के कारण ही इस तरह की घटनाएं गिद्दी परियोजना में हो रही है. प्रबंधन को मजदूरों की जान से नहीं, बल्कि कोयला उत्पादन से सिर्फ मतलब रह गया है.
ओके…..ओबी का हाइवाल गिरा, ऑपरेटर घायल
फोटो 11गिद्दी1,6-हाईवाल गिरने से क्षतिग्रस्त शॉवेल मशीन गिद्दी(हजारीबाग).ओबी उत्पादन के दौरान गिद्दी परियोजना की चालू खदान में हाइवाल गिरने से शॉवेल ऑपरेटर घायल हो गये. उन्हें पैर में 12 व हाथ में दो टांके लगे है. उनका इलाज नयीसराय अस्पताल में चल रहा है. यह घटना मंगलवार रात 10 बजे के आस-पास की है. जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement