रामगढ़ : अग्रसेन पथ स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र में शुक्रवार को मंगल शिव मिलन पर्व मनाया गया. मौके पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एके बेरलिया ने कहा कि भारत का संपूर्ण साहित्य इस देश को भगवान शिव की अवतार भूमि घोषित करता है. जब नैतिक मूल्यों व धर्म की अवहेलना होने लगती है, तो सृष्टि का संतुलन संभालने के लिए ईश्वरीय शक्ति सक्रिय होती है.
समाजसेवी कमल बगडि़या ने कहा कि आध्यात्मिक मूल्यों के मूल श्रोत पिता परमात्मा शिव की शिक्षा मानव जगत के लिए आज सर्वाधिक प्रासंगिक है. मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इलारानी पाठक, लखन प्रसाद, अशोक घायल आदि मौजूद थे.