23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6)लीड) फ्लैग-गोला प्रखंड सभागार कक्ष में जनसुनवाई

हेडिंग-कूप निर्माण की राशि दूसरे के खाता में भेजी पारसनाथ की राशि दुलेश्वरी के पास भेजी गयी बीडीओ ने दिया जांच का आदेश फोटो फाइल : 19 चितरपुर सी, डी जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारी व लोगगोला.गोला प्रखंड सभागार कक्ष में गुरुवार को जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से […]

हेडिंग-कूप निर्माण की राशि दूसरे के खाता में भेजी पारसनाथ की राशि दुलेश्वरी के पास भेजी गयी बीडीओ ने दिया जांच का आदेश फोटो फाइल : 19 चितरपुर सी, डी जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारी व लोगगोला.गोला प्रखंड सभागार कक्ष में गुरुवार को जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ किष्टो कुमार बेसरा मौजूद थे. जन सुनवाई में प्रखंड क्षेत्र की प्रत्येक पंचायतों से लोग शामिल हुए. पंचायत के लोगों ने बीडीओ को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. प्रखंड क्षेत्र में संचालित मनरेगा सहित कई विकास योजनाओं पर चर्चा की गयी. नावाडीह पंचायत के पारसनाथ कोटवार ने बीडीओ को आवेदन दिया. इसमें कहा गया है कि मनरेगा योजना के तहत उनकी भूमि में कूप निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसकी राशि मेरे खाता (90166935) में आनी थी. यह राशि मेरे खाता में नहीं आ कर हुप्पू पंचायत के बयांग निवासी दुलेश्वरी देवी के खाता ( 90166925) में भेजी गयी. इस बाबत कंप्यूटर ऑपरेटर मजहर अंसारी से इसकी जानकारी मांगी गयी, तो उन्होंने जानकारी देने से इनकार कर दिया. इस पर बीडीओ श्री किस्कू ने जांच करने का आश्वासन दिया है. मौके पर उप प्रमुख शंकर दयाल महतो, मुखिया राज किशोर कोटवार, पंचायत सेवक राजेंद्र प्रसाद महतो, जगनारायण राम आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें