रामगढ़ को ओवरऑल में तीसरा स्थान फोटो फाइल : 16 चितरपुर डी – खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित करते रजरप्पा. झारखंड वुशु एसोसिएशन के तत्वावधान में रांची के सिल्ली स्थित द विलेज रिसोर्ट में आयोजित दो दिवसीय 21वीं राज्य स्तरीय जूनियर वुशु प्रतियोगिता में 26 प्वाइंट के साथ रामगढ़ जिला के खिलाड़ियों को ओवर ऑल तीसरा स्थान मिला है. जिससे रामगढ़ जिला में हर्ष का माहौल है. प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला वुशु टीम के कुल 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें रजरप्पा वुशु एकेडमी के अमन कुमार, ज्ञान गौरव, खुशी कुमारी को गोल्ड मेडल, रानी कुमारी, सौरव कुमार, हर्ष सिंह को सिल्वर एवं कृश सिन्हा एवं प्रीति कुमारी को कांस्य पदक मिला. इन खिलाड़ियों ने विभिन्न किलोग्राम भार में मेडल जीत कर रामगढ़ जिला को ओवरऑल तीसरा स्थान का खिताब दिलाया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य रूप से शामिल रातू ब्लॉक के सीओ रवि कुमार एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा कुमारी ने सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया. खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, सीसीएल महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद, सीएसआर अधिकारी आशीष झा, रामगढ़ जिला वुशू एसोसिएशन के सचिव सह कोच एवं राष्ट्रीय जज गौरी शंकर दांगी, चितरपुर कॉलेज की प्राचार्या डॉ संज्ञा, एपेक्स स्कूल के निदेशक भागीरथ कुमार सहित कई ने बधाई दी और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

