समय पर खाली नहीं करने पर बुलडोजर चलाकर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा
Advertisement
एक दिन में भूमि को खाली करें
समय पर खाली नहीं करने पर बुलडोजर चलाकर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा चैनपुर : बड़गांव बाजार टांड़ हाट को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर मंगलवार को मांडू अंचलाधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव अधिकारियों व पुलिस बल के साथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाजार टांड़ के भूमि को अतिक्रमण किये गये लोगों को एक दिन […]
चैनपुर : बड़गांव बाजार टांड़ हाट को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर मंगलवार को मांडू अंचलाधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव अधिकारियों व पुलिस बल के साथ पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने बाजार टांड़ के भूमि को अतिक्रमण किये गये लोगों को एक दिन के अंदर खाली करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर दिये गये समय पर लोगों द्वारा बाजार टांड़ हाट को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया, तो भूमि पर बने मकान, दुकान, झोपड़ी, गुमटी पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. अंचलाधिकारी के इस कार्रवाई से अतिक्रमण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. लोग उक्त भूमि खाली करने में जुट गये हैं.
ज्ञात हो कि बड़गांव निवासी विशाल कुमार मालाकार द्वारा बड़गांव बाजार टांड़ हाट भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर लोकायुक्त को आवेदन दिया था. जिसके बाद सीओ द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी. मौके पर अंचल निरीक्षक संजीव भारती, कर्मचारी गोपाल मांझी, प्रेम कुमार सहित वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी पशुपति नाथ सदलबल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement