रामगढ़ : रामगढ़ समाहरणालय के निर्वाचन शाखा के हेल्प डेस्क पर कार्यरत मारंगमर्चा निवासी रवि प्रकाश से ऑनलाइन ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. रवि प्रकाश ने इस संबंध में रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार रवि प्रकाश ने ऑनलाइन एडीडास कंपनी का एक जूता 599 रुपये में मंगाया. लेकिन जूता उनके नाप का नहीं था. इसलिए वे उसे वापस करने के लिए जिस कंपनी से जूता मंगाया था, वहां फोन कर जूता को वापस लेने को कहा.
इस पर उक्त कंपनी द्वारा जूते के पैसे वापस करने के लिए रवि प्रकाश से उनके बैंक का डिटेल पूछे. रवि ने अपने खाता का डिटेल बताया. इसके बाद 11 व 12 फरवरी को दो बार में 94 हजार, 556 रुपये की निकासी कर ली गयी. इसकी जानकारी मिलने पर रवि प्रकाश ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर साइबर अपराधी को पकड़ने व उनके पैसे वापस दिलाने की मांग की है.