7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने जरूरी सामान के बैंक का शुभारंभ

रामगढ़ : छावनी परिषद रामगढ़ द्वारा गरीबों को जरूरत की चीजें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छावनी जेनरल अस्पताल के निकट सेवा की राह पर नामक पुराने जरूरी सामान के बैंक का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपायुक्त संदीप सिंह थे. जरूरी सामान को जरूरतमंद लोगों तक उपलब्ध कराने के लिए छावनी परिषद […]

रामगढ़ : छावनी परिषद रामगढ़ द्वारा गरीबों को जरूरत की चीजें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छावनी जेनरल अस्पताल के निकट सेवा की राह पर नामक पुराने जरूरी सामान के बैंक का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपायुक्त संदीप सिंह थे. जरूरी सामान को जरूरतमंद लोगों तक उपलब्ध कराने के लिए छावनी परिषद के सीइओ सपन कुमार की पहल पर बैंक का शुभारंभ किया गया है. सीइओ ने बैंक के काम करने के तरीके के बारे में बताया.

उन्होंने बताया कि जूता-, चप्पल, दवा बैंक में दे सकता है. इन चीजों को इकट्ठा करने के लिए बैंक में छावनी परिषद एक कर्मचारी नियुक्त करेगी. दान में मिले सामान को हफ्ते में दो दिन जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा जायेगा. उपायुक्त संदीप सिंह ने परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी द्वारा जरूरतमंद गरीबों के लिए शुरू किये गये कार्य की सराहना की.

उपायुक्त संदीप सिंह ने भी बैंक में कपड़ों का दान किया. मौके पर संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह, प्रभु करमाली, प्रदीप सिंह, पुरनी देवी, नीरज मंडल, कमल बगड़िया, मंजीत साहनी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें