रजरप्पा : रजरप्पा के समीपवर्ती गांव भुंचुगडीह के केवट मोहल्ला में हादसे में एक बच्चे की मौत हो गयी. इसकी खबर सुनते ही उसकी दादी की माैत हार्ट अटैक से हो गयी.
दोनों की माैत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. जानकारी के अनुसार, अनिल केवट का छह वर्षीय पुत्र मुकेश केवट 23 दिसंबर से लापता था. काफी खोजबीन की गयी, लेकिन वह नहीं मिला. दूसरे दिन मंगलवार को भी परिजनों ने बच्चे की खोजबीन की. इस बीच, घर से कुछ दूरी पर एक नाला में जाल डाला गया. यहां से बच्चे के शव को बरामद किया गया. उधर, इस घटना की जानकारी बच्चे की दादी कारी देवी (65 वर्षीया) को मिली, तो उनकी सदमे से हर्ट अटैक से मौत हो गयी.