कुजू : अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल भरेचनगर रामगढ़ में सोमवार को प्रार्थना सभा में विद्यालय के चार बालिकाओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. प्रार्थना सभा में विद्यालय की चार बालिका गुनगुन हेमाका, खुशी कश्यप, सलोनी सिंह व जूही कुमारी को डीएवी थर्मल पब्लिक स्कूल पानीपत में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स की राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पदक जीतने पर सम्मानित किया गया.
उक्त प्रतियोगिता में विद्यालय के ग्यारहवीं की छात्रा गुनगुन हेमाका ने कराटे के 55-60 किलो वर्ग की स्पर्धा में स्वर्ण, दसवीं की छात्रा खुशी कश्यप ने वूशु के +65 किलो वर्ग की स्पर्धा में रजत तथा दसवीं की छात्रा सलोनी सिंह ने कुश्ती के 53-55 किलो वजन वर्ग में कांस्य व सातवीं की छात्रा जूही कुमारी ने कुश्ती की 72-76 किलो वजन वर्ग की स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. विद्यालय की इन चार बालिकाओं ने राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पदक जीत कर अपने विद्यालय के साथ पूरे राज्य का मान बढ़ाया है.