वन विभाग के अधिकारी ने घटना की ली जानकारी
ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की
चैनपुर : कुजू वन क्षेत्र के नावाडीह में बुधवार की देर रात हाथियों ने दर्जनों किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा दिया. हाथियों के डर से ग्रामीणों में दहशत है. नावाडीह निवासी बुलाकी महतो के एसबेस्टस सीट मकान को हाथियों ने धवस्त कर दिया.
फसलों को क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार, किसान अशोक महतो, लोचन महतो, राजेश गंझू, महेश महतो, महानंद महतो, संजय महतो, शिवनारायण महतो, सुरेश महतो, प्रकाश महतो, चेतलाल महतो, माना महतो, रोहित महतो, तापेश्वर महतो, वासुदेव महतो, किशुन महतो, विगु महतो, उर्मिला देवी, राजेंद्र महतो, बुधी महतो, बालदेव महतो, शांति देवी, नरेश महतो, बिरजू महतो के खेत में लगी फसलों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे किसानों को काफी क्षति हुई है. सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी नावाडीह पहुंचे और घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की है.
