8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुष्प वर्षा से किया गया प्रभातफेरी का स्वागत

रामगढ़ : श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर रामगढ़ में सिख संगत ने प्रभातफेरी निकाली. नौवें दिन श्रद्धालुओं की श्रद्धा, भक्ति व उत्साह चरम पर था. शुक्रवार को प्रभातफेरी रामगढ़ गुरुद्वारा से निकल कर शहर का भ्रमण कर रामगढ़ प्रखंड कार्यालय के समक्ष मोहन सिंह अरोरा के परिसर में पहुंची. यहां […]

रामगढ़ : श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर रामगढ़ में सिख संगत ने प्रभातफेरी निकाली. नौवें दिन श्रद्धालुओं की श्रद्धा, भक्ति व उत्साह चरम पर था. शुक्रवार को प्रभातफेरी रामगढ़ गुरुद्वारा से निकल कर शहर का भ्रमण कर रामगढ़ प्रखंड कार्यालय के समक्ष मोहन सिंह अरोरा के परिसर में पहुंची.

यहां मोहन सिंह अरोरा व उनके परिवार के लोगों ने निशान साहिब पर माल्यार्पण कर व पुष्प वर्षा कर प्रभातफेरी का स्वागत किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से रवींद्र सिंह छाबड़ा बिट्टी ने सरोपा प्रदान कर मोहन सिंह अरोरा को सम्मानित किया. इससे पूर्व, गुरुवार रात व शुक्रवार सुबह गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया गया था. इसमें भारत के रागी भाई अनूप सिंह व उनके सहयोगियों ने गुरवाणी का गायन किया. इसके बाद गुरु के लंगर का वितरण किया गया.
माैके पर गुरुद्वारा प्रधान रमिंदर सिंह गांधी, महासचिव जगजीत सिंह सोनी, प्रीतम सिंह कालरा, डॉ नरेंद्र सिंह, गोविंद लाल अग्रवाल, परमिंदर सिंह जस्सल, इंदरपाल सिंह सैनी, जितेंद्र सिंह पवार, नमेंद्र चंचल, गुरप्रीत सिंह चाना, जसमीत कौर सोनी, बलविंदर कौर छाबड़ा, सतपाल कौर सोनी, पम्मी कालरा, जसप्रीत कौर सोनी, नीलम अरोरा, बबली सोनी, माता महेंद्र कौर अरोरा, नवलजीत कौर मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel