19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभातफेरी में रंजू को किया गया सम्मानित

रामगढ़ : सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर रामगढ़ में प्रभातफेरी निकाली जा रही है. रविवार को प्रभातफेरी का चौथा दिन था. प्रभातफेरी रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब से निकल पर पूरे शहर का भ्रमण कर रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर संपन्न हुई. प्रभातफेरी में शामिल सिख महिला-पुरुष, युवक-युवतियों व बच्चे गुरुवाणी […]

रामगढ़ : सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर रामगढ़ में प्रभातफेरी निकाली जा रही है. रविवार को प्रभातफेरी का चौथा दिन था. प्रभातफेरी रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब से निकल पर पूरे शहर का भ्रमण कर रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर संपन्न हुई. प्रभातफेरी में शामिल सिख महिला-पुरुष, युवक-युवतियों व बच्चे गुरुवाणी का गायन करते चल रहे थे.

प्रभातफेरी के वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचने पर श्री गुरुनानक नर्सरी स्कूल कमेटी की ओर से कमेटी की अध्यक्ष रंजू अरोरा के नेतृत्व में निशान साहिब पर माल्यापर्ण कर व पुष्प वर्षा कर प्रभातफेरी का स्वागत किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सतना कौर छाबड़ा ने सरोपा प्रदान कर रंजू अरोरा को सम्मानित किया. स्कूल की ओर से प्रभातफेरी में शामिल श्रद्धालुओं के लिए चाय नाश्ते का प्रबंध किया गया था.

प्रभातफेरी में गुरुद्वारा प्रधान रमिंदर सिंह गांधी, जगजीत सिंह सोनी, रंजीत सिंह छाबड़ा, कुलबीर सिंह छाबड़ा, प्रीतम सिंह कालरा, देवेंद्र सिंह अरोरा, मनपाल सिंह, इंदरपाल सिंह सैनी, अमरजीत सिंह सैनी, मनींद्र सिंह सैनी, गुरदीप सिंह सैनी, अजैब सिंह, दलजीत सिंह छाबड़ा, गुरप्रीत सिंह चाना, हरजीत सिंह छाबड़ा, कुलवंत सिंह मारवा, जसमीत कौर सोनी, बलविंदर कौर छाबड़ा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें